SSC GD constable Army Recruitment 2021 क्या है, सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
प्रिये मित्रों, आज हम आपको इस Article के माध्यम से सबसे अच्छी खुसखबरी बताने वाले हैं। आज के सभी युवाओं का भारतीय सेना में जाने का बहुत बड़ा सपना है सभी लोग चाहते हैं कि वे कड़ी मेहनत से भारतीय सेना को join कर सकें।
आपके लिए बता दें कि BSF, SSB, ASAM RIFLE, CRPF जैसी कई इंडियन आर्मी की पोस्ट हैं जिन्हें नए युग के युवा हर मुश्किलो से लड़कर पाना चाहते हैं।
तो चलिए हम आपके लिये विस्तार से पूरी जानकारी बताते हैं कृपा पूरी जानकारी को अंत तक पढ़े।
SSC GD Constable Recruitment 2021
जी हाँ दोस्तों SSC ( कर्मचारी चयन अयोग ) द्वारा सबसे बड़ी भर्ती का Notification जारी कर दिया गया है।
Staff selection commission ( SSC ) द्वारा SSC GD Constable 2021 का नोटिफिकेशन 17 जुलाई को जारी कर दिया गया था। आपको बता दें कि इस साल की सबसे बड़ी भर्ती ssc ने निकाली है जिसका wait बहुत दिनों से सभी के लिए था।
जो लोग पिछले कुछ सालों से मेहनत करने में लगे हुए हैं उंनके लिये बहुत ही अच्छा मौका SSC ने दिया है।
प्रिय साथियों जैसा कि एसएससी जीडी का नोटिफिकेशन 17 जुलाई को आ चुका है यदि आपका सपना सेना में जाने का है तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है आपको बता दूं कि इस परीक्षा में योगिता 10th पास date of birth general जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1998 से 2 अक्टूबर 2003 के बीच में हुआ है उनको मौका दिया जाएगा बाकी कैटेगरी का रूल के अनुसार पर दिया जाएगा बात करें विषय की
हिंदी/इंग्लिश 25
रिजनिंग । 25
मैथ। 25
जनरल स्टडी। 25
इस तरीके से आपका टोटल मार्क्स 100 नंबर का होता है जिसमें 0.25 का माइनस मार्किंग है इसका मतलब अगर आप 4 क्वेश्चन गलत करते हैं तो आपका एक क्वेश्चन का नंबर कम हो जाएगा
भाइयों इस से पहले यूपी की कट ऑफ 77 गई थी जिस में माइनस मार्किंग नहीं था नॉर्मल एरिया का बॉर्डर एरिया का 60 52 था
आप का टारगेट 85+होना चाहिए और यह बहुत ही आसान है केवल बेहतर रणनीति के साथ
Age Relaxation
साथियों इस नोटिफिकेशन में Age का Relaxtion हो सकता है ,क्योंकि SSC ने Age का Format 01/07/2021 रखा है जो कभी भी संसोधित की जा सकती है। SSC GD constable का नोटिफिकेशन जारी करने की जो तिथी थी वो march में थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसको बढ़ा कर के 17 july के लिए जाारी किया था।
SSC GD Constable ki important dates.
Important Dates !
Staff selection commission ( ssc ) ने इस भर्ती के लिए Dates का निर्धारण कुछ इस प्रकार तय किया है,
Online Application Start: 17 july 2021
Registration Last Date: 31 August 2021
Fee Payment Last Date: 02 september 2021
Fee Payment Last Date:(offline mode)
04 September 2021
Exam Date: जल्दी ही घोषित की जाएगी ।
Admit card Available Date: जल्दी ही घोषित की जायेगी ।
Application online system !
ssc ( कर्मचारी चयन आयोग ) ने इस भर्ती के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया दो प्रकार से तय की है। जिसमें आप
UMANG APP ( उमंग एप्प ) या फिर sss के website ,www.ssc.nic.in पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं।
ssc ने बताया है कि उनकी आधिकारिक वेबसाइट बहुत धीमी चलने के कारण उमंग एप्प से आवेदन करने को कहा है।
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट धीमी इसलिए चल रही है क्योंकि युवा सेना में भर्ती होने के लिए बेहद उत्सुक हैं। लेकिन घबराना नही है क्योंकि एसएससी ने उमंग एप्प पर ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति दी है।
SSC GD ke liye Eligibility criteria, क्या योग्यता है।
भारतीय सेना में भर्ती होने का ये बहुत ही सुनहरा मौका है क्योंकि ssc ( staff selection commission )
ने इसके लिए योग्यता केवल 10th pass रखी है। जी हाँ दोस्तों सिर्फ 10th पास ही इसके लिये योग्यता ssc ने नोटिस जारी करके बताया है।
Age : ssc ने age के लिये जो criteria रखा है वो
Minimum :18 years
Maximum : 23 years
Ssc GD ki fees :- sss ने सेना भर्ती के लिए जो application fees रखी है वो इस प्रकार है,
Application fees
* General , OBC candidates: Rs. 100/-
* ST ,SC candidates: Rs. 0 /-
* PH candidates: 0 /-
Vacancy Details
Ssc gd के लिए vacancy का प्रारूप इस प्रकार तय किया है,
Post Name: GD Constable
Gender: Male / Female
Total post: 25271
Male: 22424
Female: 2847
Male / Female दोनों ही इसमें आवेदन के पात्र हैं।
* Physical Eligibility Details for SSC GD *
दोस्तों ssc GD का जो फिजिकल है वो ज्यादा टफ नहीं है क्यूंकि GD का मतलब ही Genera Duty है।
इसका जो फिजिकल है वो कुछ इस प्रकार से है,
Gender. Category. Height. Chest.
Male. Gen./OBC/SC 170 CM. 80-85CM
ST. 165 CM. 76-80 CM
Female. Gen./OBC/SC. 157 CM. NA
ST. 155 CM. NA
Running
Male:- 5 KM in 24 Minutes
Female:- 1.6 KM in 8.5 Minutes
SSC GD में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण Documents.
* Important Document for ssc GD constable Recruitment *
SSC GD कॉन्स्टेबल सेना भर्ती के आवेदन के लिये कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट इस प्रकार से हैं,
** हाइस्कूल 10th क्लास पास अभ्यर्थी होने चाहिए।
** अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड या पैन कार्ड आवश्यक रूप से होना बहुत ही अनिवार्य है।
** आय प्रमाण पत्र ।
** संबंधित राज्य का निवास प्रमाण पत्र।
** जाती प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
** 2-3 पासपोर्ट साइज फोटो अभ्यर्थी के पास होना अनिवार्य है।
SSC GD Constable भर्ती की जानकारी।
इस भर्ती में आवेदन की जो प्रक्रिया है बो लगभग एक महीने से भी ज्यादा दिनों तक चलने वाली हैं।
क्योंकि इसके आवेदन 17 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक समाप्त होंगे।
SSC ने ये बहुत ही दिनों बाद निकली है इसलिए इसे हाथ से न जाने दें।
एसएससी ने aaplication फीस भी बहुत कम रखी है
क्योंकि सारे युवा इस भर्ती को अंजाम दे सकें।
एसएससी की तरफ से जो भी update आता जाएगा, हम आपके लिए बताते रहेंगें।
एसएससी ने ये भर्ती कई सालों पहले निकाली थीं और जब से ये भर्ती अब दुबारा निकाली हैं तो इसे हाथ से न जाने दें।
आपके लिये ssc GD से सम्बंधित सभी जानकारी हमारी वेबसाइट
पर मिलती रहेंगी।
कर्मचारी चयन अगोय ने बहुत सारी भर्तियां निकाली हैं लेकिन GD कॉन्स्टेबल भर्ती के मुकाबले पर कोई भी नहीं है।
रनिंग की बात करे तो GD की रनिंग भी कोई ज्यादा नहीं है, पुरषों के लिये इसमें 5 किलोमीटर और महिलाओं के लिए इसमें सिर्फ 1600 मीटर की रेस है।
Chest छाती की बात करें तो पुरषों के लिए इसमें 80-85 सेंटीमीटर की मांग की है।
और लम्बाई पुरषों के लिए 170 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिये लम्बाई 165 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
Payment mode की बात करें तो आप अपनी फीस को credit card,debit card या ne thanking
के जरिये दे सकते हैं।
Exam के बारे में भी कुछ बता देते हैं, ssc GD का एग्जाम बहुत ही जल्दी होने वाला है इसलिए अपनी तैयारी जारी रखें जैसे ही हमें एडमिट कार्ड के बारे में पता चलेगा हम तुरंत आपके लिये बताएंगे।
इसलिये हमारी वेबसाइट
से जुड़े रहे।
Share Please:- एसएससी GD के बारे में जानने केे लिए social media पर इस खबर को शेेेयर करना न भूूले ।
Hello everyone
ReplyDeleteBahut accha Hai sir
ReplyDelete