*Youtube channel कैसे बनाते हैं।
*Youtube ( यूट्यूब ) के बारे में।
Youtube: Youtube जो भारत व अमेरिका सहित अन्य कई देशों में एक Famous intertenment platform है, जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। इसे पेेपैल के तीन कर्मचारियों चाड हर्ले ,स्टीव चैन और जावेद करीन नेे मिलकर फरवरी 2005 में बनाया था। जिसे नवंबर 2006 में Google ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था।
How to create youtube channel
Youtube: Youtube ने न केवल कमाई के रास्ते खोले हैं, बल्कि लोगोंं का छुपा टैलेंट व उनकी प्रतिभा को सामने लाने का भी काम किया है। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके आप बहुत ही शानदार क्षेत्र को हासिल कर सकते हैं।
* How to create a Youtube channel ( यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं। )
How to make a Youtube channel
Youtube channel बनाते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें:-
* Computer या mobile site पर Youtube में अपनी G-Mail ID से SIGN IN करें।
* अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और चैंनल बनाये पर क्लिक करें।
* आपको चैंनल बनाने के लिए वहाँ कुछ OPTIONS दिये जायेंगे।
* देख लें कि चैंनल बनाते समय जो जानकारी आपने दी हो वो सभी सही हो अन्यथा चैंनल बनाते समय कुछ परेशानियां पड़ सकती हैं।
* Youtube channel पर प्रोफाइल फोटो में कुछ प्रोफाइल फोटो लगाना भी जरूरी है।
* इसके बाद सभी OPTIONS को Fill करके अपना चैंनल बनाने के लिये पुष्टि करें।
* अपने Youtube Account को और ज़्यादा बेहतर कैसे बनायें।
Youtube Account की कुछ और सेटिंगस के बारे में जान लें:-
ध्यान रखें :- "Feed setting on your channel" को select कर आप चैंनल फीड पर शेेेेेयर की गई Activity को अपने एकाउंट पर भी मैनेज कर सकते हैं।
आपके पास चैंनल डिस्कसन डिस्प्ले को Enable/Disable करने का विकल्प भी मौजूद है। इसके साथ अपने यूट्यूब चैनल के ले आउट को भी customaize कर सकते हैं। youtube पर आप subscribe के option को भी Hide कर सकते हैं।
How to start a Youtube channel
अपने चैंनल के LIKE और SUBSCRIPTION को EDIT करने के लिये एकाउंट सेटिंगस MENU में जाकर PRIVACY पर क्लिक करें।
* Youtube se earning ( यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं। )
* Google Adsense आपके Youtube channel में आप Adsense की मदद से Monetize कर सकते हैं।
* Sponsored videos :- इस प्रकार के Videos से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने Youtube channel को Popular बनाना होगा। और ये एक बार सबकी नजरों में आ जाये तब आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
* Youtube पर सबसे पहले अपनी शानदार Videos को Upload करना चाहिए।
* Affiliate marketing के जरिये भी आप अच्छी Earnings कर सकते हैं।
* Youtube पर पहले 1000 Subscribers को पूरा करने का Target रखना चाहिए।
* Youtube पर 1 साल में 4000 घंटों का Watch time भी पूरा होना चाहिए।
Create a Youtube channel
* Youtube से Bank Account को जोड़ना सीखें।
Youtube channel पर Bank account जोड़ने के लिए ये बातें ध्यान रखें कि, Google Adsense में
Bank account जोड़ने के लिए आप उसी G-mail ID से Log in कीजिए जो Google Adsense account में जिसके साथ आपका Youtube channel connect है
यदि आप किसी Android application से पैसा कमा रहे हैं तो भी आपको अपना Bank account Google Adsense में Add करना पड़ेगा।
Share please:- दोस्तों इस जानकारी को सभी लोगों तक share कीजिये। जिससे सभी को इस बारे में पता चल सके और अपना यूट्यूब चैनल बना लें।
Hey guys please support and follow me.
Thanks too Everyone guys.
Nice
ReplyDeleteThanks my friends
Deleteबहुत अच्छा keep on
ReplyDeleteThanks
DeleteVery nice
ReplyDeleteNext blog uploaded
ReplyDeleteNive
ReplyDeleteExcellent
ReplyDeleteThanks
DeleteVery nice
ReplyDeleteExcellent
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteThanks
DeleteGood
ReplyDeleteThanks bhai
ReplyDeleteThank you
ReplyDeleteSir aapki information bahut achchi hai
ReplyDeleteThank you
DeleteGood
ReplyDeleteThank you
DeleteGood sir 👏
ReplyDeleteBan gya sir channel
ReplyDelete