Wednesday, August 11, 2021

UP ITI 2021 Online Form, New Admission, Full details in hindi, up ITI के बारे में फुल हिंदी में जानकारी।

 UP ITI 2021 full

 Details, online form,

 ITI क्या है फुल हिंदी

 जानकारी, Last Date of

 online form 2021,ITI

 Trades.


आज हम आपके लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर के आये हैं जिसमें आपको UP ITI 2021 के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। ITI में कितनी ट्रेड्स होती हैं इसके बारे में भी बताएंगे। ITI के college कहाँ हैं, क्या योग्यता होनी चाहिए, ITI की कितनी फीस होती है।पूरी जानकारी इस आर्टिकल में संयोजित है तो Details देखने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पड़ें।


What is ITI ? ( आई टी आई क्या है ? )

ITI एक ऐसा कोर्स है जिसमें विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें उनके काम में निपुण किया जाता है और उनके भविष्य के लिए एक अच्छा करियर प्रदान करता है ITI के जरिये विद्यार्थियों को अनेक कार्यों के बारे में अवगत कराया जाता है।

ITI में विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पलम्बरिंग, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, मैकेनिक आदि के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है।

ITI एक कौशल प्रशिक्षण कोर्स है जिसमें विद्यार्थियों को इंडस्ट्री लेवल का  प्रशिक्षण देकर अनेक कंपनियों में जॉब के लिए तैयार किया जाता है। इससे विद्यार्थियों के अच्छे कैरियर की शुरूआत होती है।

बड़े-बड़े औद्योगिक संस्थानों में ITI से सम्वन्धित क्षात्रों को काम करने के लिए तैयार किया जाता है।

ITI एक Industrial Training Level का कोर्स है जो NCVT एवं SCVT से सम्वन्धित है।

ITI में विभिन्न प्रकार की ट्रेड्स होती है जिन्हें विद्यार्थी अपनी मर्जी से कोई एक ट्रेड को चुनकर अपना भविष्य निर्धारित करता है।

ITI Government व Private दोनों प्रकार के Colleges के माध्यम से की जा सकती है फीस की बात करें तो Private और Government Collage की अलग-अलग होती है।

ITI Trades ( ITI की कौन-कौन सी ट्रेड्स होती हैं। )

ITI से जुड़ी हुई बहुत सी ट्रेड्स Trades होती हैं जो निम्नलिखित हैं -:

Trades                                       Duration

Fitter                                            2 Year

Mechanical                               2 Year

Electronic                                  2 Year

Plumbring                                 2 Year

Computer Hardware &
Network Maintenance          1 Year


Plastic Processing
Operator                                    1 Year

Turner                                         2 Year

Instrument Mechanic            2 Year

Tools & Diemaker                   2 Year

Mechanic Grinder                   2 Year

Draftsman Mechanic               2 Year

Draftsman Civil                         2 Year

Surveyor                                    1 Year

Electronic Mechanic                 2 Year

Electroplater                             2 Year

Mechanic
Motor vehicle                            2 Year

Copa                                            1 Year

Eligibility for ITI

ITI में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को कक्षा 8 या 10  पास होना चाहिए। विद्यार्थी 10 वीं कक्षा भी हो तब भी ITI के लिए आवेदन कर सकता है।

विद्यार्थियों के पास ट्रेड्स से सम्बंधित योग्यता होनी चाहिए। 

कुछ ट्रेड्स ऐसी भी होती हैं जिसमें विद्यार्थियों को 12th math से होना चाहिए।

विद्यार्थी किसी भी राज्य के बॉर्ड से पास हो फिर भी ITI के लिए आवेदन कर सकता है।

Age Limit For ITI 

ITI में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए।

UP ITI 2021 में आवेदन करने के लिए Important Dates

Application starting :-  04 August 2021

Last Date for Apply online :- 28 August 2021

Last Date pay Exam Fee :- 28 August 2021

Merit List Date :- जल्द ही घोषित की जाएगी

Counseling Date :- जल्द ही घोषित की जायेगी


Application Fess For ITI 2021

ITI 2021 में आवेदन करने के लिए फीस इस प्रकार निर्धारित की गई है:- 

General / OBC :- 250/-

SC / ST :- 150/-

Payment Mode :- Credit card, Debit Card, Net Banking

 

ITI Full Form ( ITI का पूर्ण अर्थ क्या है )

ITI का पूरा अर्थ इस प्रकार है:-

ITI का अर्थ Industrial Training Institute है
और हिंदी में इसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है। 

Where is ITI College ( ITI के कॉलेज कहाँ हैं )



विद्यार्थियों को यह बात जानना बहुत जरूरी है कि ITI कॉलेज कहाँ पर हैं क्योंकि आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों को कुछ समस्या देखनी पड़ती है।

ITI College List with college Name ( UP )

* Global Private ITI ( Moradabad )

* Government ITI ( Aligarh )

* Government ITI ( Pilibhit )

* Government ITI college ( Moradabad )

* Government ITI ( Noida )

* Gaurav Private ITI ( Aligarh )

* ITI college in ( Noida )

* ITI college in ( Saharanpur )

* ITI college in ( Mathura )

* Vimla ITI  Private college ( Kanpur )

* ITI College in ( Gorakhpur )


What is ITI Fees .( ITI में कितनी फीस देनी पड़ती है। )

ITI के लिए सरकारी  कॉलेज में सालाना फीस 12000-13000 रुपये रखी गई है वहीँ अगर गैर सरकारी अथवा प्राइवेट कॉलेजों की बात करें तो लगभग 20000- 25000 रुपये फीस के रूप में तय किये गए हैं।

ITI फॉर्म को आवेदन करने की प्रक्रिया ( How to online ITI Form )

ITI के फॉर्म को किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कराना है:- 

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in को खोलना होगा तथा उस पर बने हुए लिंक " online submission of application for Addmission for session 2021-2022 for government/Private ITI " पर क्लिक कर इस प्रकार फॉर्म को भरें।

साथ ही अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन से पहले OTP से अपने मोबाइल नंबर को लिंक कराना है।

अगले चरण पर पहुंचने के लिए आवेदक के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जाएगा , जिसे नीचे दिए गए बॉक्स में भरकर verify and proceed पर क्लिक करें।

फॉर्म भरने की प्रक्रिया वेबसाइट पर उपलब्ध होगी ।

 फॉर्म भरने के बाद उसे Preview करके देख लें।

फिर इसके बाद fees proceed पर क्लिक करें और फीस वाले फार्म को प्रिंट करके रख लें।

इसके बाद,  अभ्यर्थी का नाम ( Name of Applicant )

पिता का नाम ( Father's name )

माता का नाम ( Mother's name )

लिंग ( Gender )

जन्म तिथि ( Date of birth )

वर्ग ( Category )

दिव्यांगता का प्रकार ( Disability )

अल्पसंख्यक श्रेणी ( Minority Category )

आधार कार्ड नम्बर ( UIDAI Number )

मोबाइल नंबर ( Mobile Number )

ई-मेल आई डी ( E-mail ID )

गृह निवास स्थान ( Domicile )

गृह जनपद ( Home District )

तहसील का नाम ( Name of Tehsil )

 विकास खंड का नाम ( Name of Block )


ITI की तैयारी कैसे करें।

ITI की तैयारी करने के लिए आप अच्छे कोचिंग संस्थानों पर जाकर पढ़ सकते हैं

ITI में प्रवेश करने के तुरंत बाद विद्यार्थियों को पढ़ाई चालू कर देनी चाहिए।

ITI में इंजीनियरिंग  कॉर्स के लिए बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है।

ITI की पढ़ाई के लिए आप किसी प्रोफेशनल से सम्पर्क करने के बाद उनसे पढ़ सकते हैं।

ITI के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है ?

ITI करने के बाद विद्यार्थी इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग दोनों प्रकार की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग में फिटर, इलेक्ट्रॉनिक, ऑपरेटर, मैकेनिक आदि का कार्य मिल सकता है।

ITI करने के बाद विद्यार्थी एक प्रोफेशनल जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ITI करने के बाद क्या करें ?


ITI करने के बाद आप सरकारी नौकरी जैसे, रेलवे, एयरफोर्स, इंडियन आर्मी आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी के लिए अगर आपके पास इलेक्ट्रिक ट्रेड्स या फिर मैकेनिकल ट्रेड्स है तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

ITI करने के बाद अगर आपके पास इलेक्ट्रिकल ट्रेड्स या फिर मैकेनिकल ट्रेड्स है तो आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि ITI से संबंधित सरकारी नौकरी बहुत निकलती हैं।

ITI में प्रवेश लेने के लिए 

कितनी परसेंट

 चाहिए ?

ITI में प्रवेश करने के लिए अलग अलग राज्यों में परसेंटेज का निर्धारण किया गया है।

ITI में प्रवेश लेने के लिए कम से कम 10 वी या 12 वी में आपकी परसेंटेज 56 % - 60 % तक होनी चाहिए।

ITI में प्रवेश लेने के लिए अगर आपकी परसेंटेज 60 % से ऊपर है तो आप जरूर ITI के लिए आवेदन करें।


ITI कोर्स करने के बाद कितनी

 सैलरी मिलती

 है ?


अगर आपने ITI की  है तो आपके लिए किसी भी प्राइवेट कंपनियों में 11 - 12 हजार रुपये तक  मिल सकते हैं।

अगर आपने ITI के माध्यम से कोई अच्छी ट्रेड्स की है तो आपके लिए 15 हजार रुपये से कम कोई भी कंपनी नहीं देगी।

ITI डिप्लोमा वालों को सभी प्राइवेट कंपनियों में बहुत ही अच्छी सैलरी मिलती है।


सिविल इंजीनियरिंग की सैलरी कितनी होती है ?


जो विद्यार्थी ITI के माध्यम से सिविल इंजीनियरिंग की ट्रेड्स कर लेते हैं उन्हें किसी भी प्राइवेट कंपनियों में 20000 - 450000 रुपये के बीच में मिलती है ।

जब सिविल इंजीनियरिंग वालों को काम करने का अनुभव होता है तो उनकी सैलरी भी बढ़ जाती है।

Disclaimer

आशा करते हैं कि आप सभी के लिए हमारी ये महत्वपूर्ण सूचना  बहुत अच्छी लगी होगी। कृपया हमारी इस जानकारी के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें जिससे सभी लोगों के लिए ITI के बारे में जान सकें। हर प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से बनें रहें।

Follow us 





{ Thank You !  }






No comments:

Post a Comment

प्रकाश संश्लेषण क्या होता है। प्रकाश संश्लेषण का महत्व, परिभाषा, व प्रयोग और महत्वपूर्ण सूत्रों का संगठन।

 प्रकाश संश्लेषण का महत्व, परिभाषा, और महत्वपूर्ण सूत्रों का संकलन व प्रकाश संश्लेषण क्या होता है ? फुल हिंदी में जानकारी। प्रिये मित्रों आज...