IPL 2021 New Schedule, New Time Table, Full Details
IPL 2021 के दूसरे चरण के बारे में पूरी जानकारी कब , कहाँ और कैसे ?
साथियों आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से साल की सबसे बड़ी एक रोचक खबर बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको IPL 2021 के दूसरे चरण के बारे में सभी जानकारी देंगे कब , कहाँ और कैसे खेला जाएगा तो इस रोमांचक खबर को अंत तक पडें।
IPL 2021 Full Details
आपके लिए बता दें कि आईपीएल 2021 का आयोजन अप्रैल महीने में तय किया गया था जो कोरोना संक्रमण नामक बीमारी के कारण कुछ मैचों के बाद स्थागित कर दिया गया था। अप्रैल महीने में BCCI ने कुछ मैच भी करा दिए थे लेकिन IPL पूरी तरह से फाइनल नहीं हो पाया था। कोरोना बीमारी के कारण कुछ टीमों में खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और आईपीएल को स्थागित कर दिया गया था।
आईपीएल के शेष बचे हुए मैचों को कराने के लिए बीसीसीआई की तय्यरियाँ बहुत ही जोरों से चल रही हैं।
Indian Premier League 2021 के दूसरे चरण अथवा शेष बचे हुए सभी मैचों का आयोजन अब 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच होगा , जो UAE में खेले जाएंगे ।
BCCI बोर्ड ने अब दुबारा IPl का आयोजन करने का निर्णय लिया है जिसमें कुछ टीमों का भी संसोधन किया गया है। आईपीएल 2021 के पहले चरण का आयोजन अप्रैल में किया गया था। United Arab Emirates में अब आईपीएल के दुसरे चरण का आयोजन होने जा रहा है।
IPL क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा अहम हिस्सा है।
आईपीएल में कुछ भारतीय खिलाड़ी व कुछ विदेशी खिलाडी दोनों मिलकर खेलते हैं। क्रिकेट के बहुत सारे टूर्नामेंट है लेकिन आईपीएल क्रिकेट का अब बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है।
United Arab Emirates में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरा चरण के लिए सभी क्रिकेट जगत के खिलाड़ी व क्रिकेट के उत्सुक दर्शकों में बहुत जोश आ गया है।
Indian Premier League अर्थात IPL, क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित एक ट्वेंटी ट्वेंटी प्रतियोगिता है जिसका आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। ये हर वर्ष अप्रैल महीने में आयोजित किया जाता था लेकिन कोरोना बीमारी के कारण इसको स्थागित कर दिया जाता है।
आईपीएल में लगभग सभी टीमों की संख्या 8 है जो आपस में खेलकर आईपीएल के फाइनल में पहुंचती हैं।आईपीएल में विजय होने वाली टीम को बहुत बड़ा पुरुस्कार दिया जाता है।
आईपीएल 2021 के प्रथम चरण की पॉइंट टेबल
आईपीएल के कुछ मैच जो प्रथम चरण में पूरे हुए थे उनकी पॉइंट टेबल इस प्रकार है :-
इस टेबल के हिसाब से देखा जाए तो आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल ( Delhi Capital ) सबसे पहले नम्बर पर है और चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK ) दूसरे स्थान पर है। KKR और SRH दोनों ही टीमें सबसे नीचे हैं।
Delhi Capital के अभी तक केवल आठ मैच हुए हैं जिनमें से छः मैचों में उन्हीं जीत और दो मैचों में उन्हें हार मिली है। इसी प्रकार SRH(Sunriser Hydrabad ) को देख जाए तो उसने सात मैचों में से केवल एक ही मैच में जीत पाई है और छः मैचों को वो हर चुकी है।
आईपीएल की आठ टीमें कौन-कौन सी हैं ?
आईपीएल में पूरी आठ टीमों का समावेश है जो इस प्रकार हैं :-
Delhi Capitals ( DC )
Chennai super kings ( CSK )
Mumbai Indians ( MI )
Kolkata Knight Riders ( KKR )
Kings XI Punjab ( KXIP )
Sunrisers Hydrabad ( SRH )
Royal challengers Banglore ( RCB )
Rajasthan Royals ( RR )
ये ही वो आठ टीमें हैं जो BCCI ने आईपीएल के लिए गठित की हैं।
19 सितम्बर से स्टार्ट होने वाला आईपीएल 2021 का दूसरा चरण अब ज्यादा दूर नहीं है जिसमें ये आठों टीमें विजयी होने के लिए प्रयास करेंगी।
लगभग 15 या 16 अक्टूबर तक इन सभी टीमों में से कौन विजयी घोषित होगा ये भी पता चल जाएगा।
आईपीएल के बीसीसीआई अध्यक्ष कौन हैं ?
आईपीएल में बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में राजीव शुक्ला को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया द्वारा आईपीएल का नया चैयरमैन या अध्यक्ष चुना गया है।
इससे पहले आईपीएल के अध्यक्ष, रनजीव बिस्वाल थे जो अब हटा दिये गये हैं।
आईपीएल ( IPL ) की शुरुआत कब हुई थी ?
आईपीएल ( IPL ) की शुरुआत सन 2008 में हुई थी जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया था और प्रथम बार आयोजित हुए आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की थी।
आईपीएल में सबसे ज्यादा , टीम मुम्बई इंडियंस ( MI ) विजयी रही है।
आईपीएल ( IPL ) का पूरा नाम क्या है ?
आईपीएल को हिंदी में "इंडियन प्रीमियर लीग" तथा अंग्रेजी में इसे Indian Premier League कहा जाता है।
आईपीएल 2021 का नया शेड्यूल
बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल तैयार किया है :-
Date Day Time
19 सितंबर रविवार 7:30 PM
20 सितंबर सोमवार 7:30 PM
21 सितंबर मंगलवार 7:30 PM
22 सितंबर बुधवार 7:30 PM
23 सितंबर गुरुवार 7:30 PM
24 सितंबर शुक्रवार 3:30 PM
25 सितंबर शनिवार 3:30 PM
25 सितंबर शनिवार 7:30 PM
26 सितंबर रविवार 3:30 PM
26 सितंबर रविवार 7:30 PM
27 सितंबर सोमवार 7:30 PM
28 सितंबर मंगलवार 3:30 PM
28 सितंबर मंगलवार 7:30 PM
29 सितंबर बुधवार 7:30 PM
30 सितंबर गुरुवार 7:30 PM
1 अक्टूबर शुक्रवार 7:30 PM
2 अक्टूबर शनिवार 3:30 PM
2 अक्टूबर शनिवार 7:30 PM
3 अक्टूबर रविवार 3:30 PM
3 अक्टूबर रविवार 7:30 PM
4 अक्टूबर सोमवार 7:30 PM
5 अक्टूबर मंगलवार 7:30 PM
6 अक्टूबर बुधवार 7:30 PM
7 अक्टूबर गुरुवार 3:30 PM
7 अक्टूबर गुरुवार 7:30 PM
8 अक्टूबर शुक्रवार 3:30 PM
8 अक्टूबर शुक्रवार 7:30 PM
प्ले ऑफ मैच
10 अक्टूबर शनिवार 7:30 PM
11 अक्टूबर रविवार 7:30 PM
13 अक्टूबर सोमवार 7:30 PM
फाइनल मैच
15 अक्टूबर मंगलवार 7:30 PM
19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होने वाले मैच
Mi vs CSK
KKR vs RCB
PBKS vs RR
DC vs SRH
MI vs KKR
RCB vs CSK
DC vs RR
SRH vs PBKS
CSK vs KKR
RCB vs MI
SRH vs RR
KKR vs DC
MI vs PBKS
RR vs RCB
SRH vs CSK
KKR vs PBKS
MI vs DC
RR vs CSK
RCB vs PBKS
KKR vs SRH
DC vs CSK
RR vs MI
RCB vs SRH
CSK vs PBKS
KKR vs RR
SRH vs MI
RCB vs DC
Play - off ( प्ले - ऑफ )
Final ( फाइनल )
मुम्बई इंडियंस एक ऐसी आईपीएल की टीम है जो जितने भी 2008 से और अब तक हुए आईपीएल मैचों में सबसे ज्यादा मैचों में विजयी हुई है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे हैं ?
आईपीएल के इतिहास में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं । सबसे ज्यादा छक्का मारने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम क्या है ?
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पॉवरफुल बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है। जिन्हें रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है।
2020 के आईपीएल में ऑरेंज कैप किसे मिला है?
2020 में होने वाले आईपीएल में ऑरेंज कैप केएल राहुल को मिला है। ऑरेंज कैप केवल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिलता है।
2020 के आईपीएल में पर्पल कैप किस खिलाड़ी को मिला था ?
2020 में जो आईपीएल मैच का आयोजन हुआ था उसमें कागिसो रबाडा ने पर्पल कैप हाशिल क्या था जो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को मिलता है।
Disclaimer
हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी के लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा । कृपया इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए जिससे कि यह सभी के पास में पहुंच सके। Facebook, Twitter, Instagram आदि सोशल साइट्स पर इसे शेयर करें।
Facebook
Email ID :- bharatraghav9837@gmail.com
No comments:
Post a Comment