Friday, August 6, 2021

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है इन हिंदी, What is (OS) Operating system

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता

 है,ऑपरेटिंग सिस्टम का

 कार्य,फुल हिंदी जानकारी।



 

दोस्तों आज हम आप सभी लोगों के साथ एक ऐसा आर्टिकल संयोजित कर रहे हैं जो Operating system केे बारे में आपके लिए पूरी जानकारी देगा, इसलिए हमारे  आर्टिकल को लास्ट तक पड़ें । आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में फुल जानकारी मिलेगी।

Operating system ( ऑपरेटिंग सिस्टम )

ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पलीकेशन सॉफ्टवेयर के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। जिस पर एप्पलीकेशन सॉफ्टवेयर चलता है। आपके कंप्यूटर पर चलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे महत्वपूर्ण प्रोग्राम है।

यह यूजर और कंप्यूटर हार्डवेयर के मध्य एक मध्यस्थ का कार्य करता है। एक ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स का एक सैट होता है जो सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्राम द्वारा कंप्यूटर हार्डवेयर के उपयोग करने के ढंग एवं यूज़र्स द्वारा कंप्यूटर को कंट्रोल करने के तरीके को नियंत्रित करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम अलग-अलग हार्डवेयर के पार्ट्स को आपस में जोड़ने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर अर्थात एक ड्राइवर का कार्य करता है।

जो भी नए एप्पलीकेशन सॉफ्टवेयर या ड्राइवर इनस्टॉल किये जाते हैं, सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में जुड़ते जाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम ही कंप्यूटर को यूजेबल बनाता है।


Types of operating system ( ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार ) ।

* Single user, single task :- जो ऑपरेटिंग सिस्टम एक बार में कंप्यूटर पर एक यूजर और एक ही कार्य को एक बार में करने की अनुमति देता है उन्हें सिंगल यूजर सिंगल टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जाता है।

* Single user Multi - tasking :- जिसमें एक बार में एक ही यूजर परन्तु कई कार्य एक साथ कर  सकता है। जैसे - एक व्यक्तिि अपने  विन्डोज  आधारित पी. सी. पर एक साथ  टाइपिंग , म्यूजिक , प्रिंटिंग आदि कई कार्य कर सकता है।

* Multi user, Multi - task :- वो ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक कंप्यूटर पर एक साथ कई यूूज़र्स और  कई कार्य को एक साथ करने की अनुमति देेता है।

* Real time operating system :- जो ऑपरेटिंग सिस्टम किसी अन्य मशीन या डिवाइस से चलता है जैसे  सी. टी. स्कैन मशीन, एवं syntific instrument इत्यादि।

Basic of popular OPERATING SYSTEM ( LINUX , WINDOWS )

लाइनक्स एक  लोकप्रिय ग्राफिकल यूजर  Interface ऑपरेटिंग सिस्टम है।  इसमें vertual  मोमोरी और मल्टी टास्किंग  होता है अर्थात एक ही समय में कई कार्य कर सकते हैं जैसे  Music , Typing , Printing आदि कई कार्य एक साथ किये जा सकते हैं।
यह एक स्वतंत्र पोर्टेबल ऑपरेटिंग सिस्टम है, अतः इसको चलाने के लिए किसी भी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत नहीं होती है।

जैसे विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत होती है परंतु इसमें नहीं।

साथ ही इसमें मेमोरी मैनेजमेंट, फ़ाइल मैनेजमेंट, नेटवर्किंग आदि सभी फीचर भी हैं। अतः इसे मल्टी टास्किंग कहा जाता है।

प्रारंभ में इसे सर्वर के लिए उपयोग किया जाता था। यह एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसमें लगभग वे भी फीचर उपलब्ध हैं जो कि यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में होता है।

यह टी. सी. पी. / आई. पी. प्रोटोकोल्स को भी सपोर्ट करता है।

इसमें कमांड लाइन्स Interface and Grafical Interface दोनों ही फीचर उपलब्ध हैं।

यूजर लॉगिन विंडो पर लॉगिन करते समय यूजर नाम और पासवर्ड के बिना लॉगिन नहीं किया जा सकता है जबकि विंडोज में यह अनिवार्य नहीं है।

अधिकतर मैनुफैक्चरिंग हार्डवेयर को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाते हैं यही कारण है कि प्लग एंड प्ले अधिक सपोर्ट नहीं करता ।


Basics of WINDOWS










विंडोज यह एक ग्राफिक्स यूजर Interface का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह भी मल्टी टास्किंग, नेटवर्क सपोर्टेड ऑपरेटिंग सिस्टम हैै।

विंडोज के कई वर्जन आये हैं परंतु यहां पर windows XP तथा Windows 7 के लिए ऑपरेट किया जाता है।

वर्जन सर्वर तथा स्टैंड दोंनो के लिए अलग ऑपरेटिंग सिस्टम है।

यह टी. सी.पी. / आई.पी. प्रोटोकोल्स को सपोर्ट करता है। फ़ाइल / डाइरेक्टरी मैनेजमेंट के साथ ही मेमोरी मैनेजमेंट करता है।

Windows XP :- माइक्रोसॉफ्ट win-XP  विन्डोज का लोकप्रिय वर्जन है जो कि 2001 से लेकर अब तक किया जा रहा है।

अब तो इसका 32 बिट एवं 64 बिट दोनों ही वर्जन माइक्रोसॉफ्ट ने  विकसित कर दिया है।


Windows 7 :-  विन्डोज 7 घर और व्यापार के लिए डेस्कटॉप , लैपटॉप , टैबलेट पी. सी. और  मीीडिया सेंटर पी. सी. सहित निजी Computer पर इस्तेमाल के लिए   माइक्रोसॉफ्ट द्वारा उत्पादित  एक और सफल ऑपरेटिंग सिस्टम हैै ।

 यह 2009 मे जारी किया गया था। यह विन्डोज 7 स्टार्टर , विन्डोज होम बेसिक ,  विन्डोज 7 अल्टीमेट , विन्डोज 7 प्रोफेशनल के साथ शुरू में जारी किया गया था। 

Office Software

वर्ड प्रॉसेसिंग के लिए राइडर , स्प्रेडशीट्स में  कैल्क , प्रजेंटेशन के लिए इम्प्रेस सॉफ्टवेयर ऑफिस ओपन के अंतर्गत होता है।

यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के वर्ड , एक्सेल , पॉवरपॉइंट एप्पलीकेशन जैसा होता है।

Quick launch Toolbar

यह टूलबार, माउस के ईजी एक्सेस के लिए रिलेटेड इकॉन्स का एक सैट दर्षाता है।

विंडोज कई प्रकार के टूलबार प्रदान करता है। जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

आप इन बटन्स पर क्लिक करके एक प्रोग्राम या फोल्डर को  एक्सेस कर सकते हैं।

Start Menu

स्टार्ट मेनू / बट्टून सबसे पहले विंडोज 95 में आया था।इस बट्टून का उपयोग एप्पलीकेशन को रन करने के लिए किया जाता है।

की बोर्ड पर विंडोज की अथवा ctrl + Esc की कॉम्बिनेशन को प्रेस करके ओपन किया जा सकता है।

विंडोज में माउस के द्वारा इस बट्टून को क्लिक करके भी खोला जा सकता है।

इसमें कस्टमाइज एप्पलीकेशन के अलावा विशेष फोल्डर जैसे माई डॉक्यूमेंट आदि भी होते हैं।

Office Software

वर्ड प्रोसेसिंग के लिए राइडर, स्प्रेडशीट में कैल्क, प्रेसेंटेशन के लिये इंप्रेस सॉफ्टवेयर ऑफिस ओपन के अंतर्गत होता है।

जो कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट एप्पलीकेशन जैसा होता है।

Notepad


यह टेक्स्ट फ़ाइल क्रिएट या एडिट करने के लिए यूज़ किया जाता है।

जिसमें कोई फॉर्मेटिंग न करनी हो और जिसकी फ़ाइल साइज छोटी होती है।

बाई डिफाल्ट नोटपैड फ़ाइल को .Text फॉर्मेट में सेव करता है।

नोटपैड को चलाने के लिए स्टार्ट बट्टून पर क्लिक करके आल प्रोग्राम और आल प्रोग्राम में accseris के अंदर नोटपैड पर क्लिक करें या रन ऑप्शन पर नोटपैड लिखकर एंटर करें।

नोटपैड एप्पलीकेशन खुल जायेगा।

Operating system Simple Setting


विंडोज एक्सपी एवं विंडोज 7 में कंट्रोल पैनल में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को सैट करने, इंस्टॉल सव इंस्टॉल करने सम्वन्धित कई महत्वपूर्ण टूल्स होते हैं।

जिनकी मदद से सिस्टम सेटिंग्स जैसे डेट एंड टाइम , रिमूव सॉफ्टवेयर/ कॉम्पोनेन्ट, डिस्प्ले प्रोपर्टी, माउस , कीबोर्ड आदि की सेटिंग्स कर सकते हैं।

Deleting File / Folder

अगर आप किसी फ़ाइल या फोल्डर को डिलीट करने चाहते हैं तो आपको उस फ़ाइल या फोल्डर पर क्लिक करना होगा।

और फ़ाइल मेनू पर जाकर डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Disclaimer


हम आशा करते हैं कि आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। 

ऑपरेटिंग सिस्टम अलग अलग हार्डवेयर के पार्ट्स को आपस में जोड़ने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर मतलब एक ड्राइवर का कार्य करता है।

यदि आपको हमारा artical अच्छा लगा हो तो इसे Twitter, Facebook, Whatsapp, E-mail, Pinterest, instagram आदि पर शेयर करें।

3 comments:

प्रकाश संश्लेषण क्या होता है। प्रकाश संश्लेषण का महत्व, परिभाषा, व प्रयोग और महत्वपूर्ण सूत्रों का संगठन।

 प्रकाश संश्लेषण का महत्व, परिभाषा, और महत्वपूर्ण सूत्रों का संकलन व प्रकाश संश्लेषण क्या होता है ? फुल हिंदी में जानकारी। प्रिये मित्रों आज...