जन सेवा केंद्र कैसे खोलें (CSC center) हिंदी में सीखें ।
प्रिय मित्रों :- आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने घर से बहुत आसानी से कर सकते हैं।
गांव औऱ शहर में आपने जन सेवा केन्द्र तो देखा ही होगा, जी हाँ आज हम आपको जन सेवा केन्द्र कैसे खोलें इसकी जानकारी आपके लिए देंगे। पूरी जानकारी लेने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।
आज के आधुनिक युग में Digital service सभी की जरूरत बन गई है । Digital services का लाभ लेने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव या किसी और जगह जाकर अपनी जरूरतों को पूरी करता है। इसलिए इस काम को करने में दोस्तों काफी फायदा है। इस काम को करने में लगभग एक पर्याप्त जगह होनी चाहिए ।
** साइबर कैफे ( CSC center ) कैसे खोलें ।

जन सेवा केन्द्र खोलने के लिए सबसे पहले तो आपके पास लगभग एक पर्याप्त जगह का होना अनिवार्य है।
उसके बाद अपनी दुकान का फर्नीचर बहुत अच्छी तरह से देखभाल करके लगवाना चाहिए।
दोस्तों जन सेवा केन्द्र खोलने से पहले आपके पास एक अच्छा COMPUTER और एक PRINTER के साथ साथ Keyboard,Mouse व Finger Scanner होना चाहिए।
जन सेवा केन्द्र खोलने के लिये आपके पास कुछ Certificate भी होने चाहिए। जन सेवा केन्द्र की ID लेने के लिए Apply करने से पहले आपको सारे Documents तैयार कर लेने चाहिए।
जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आप ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में काफी सुविधा दे सकते हैं। ध्यान रखें कि जन सेवा केन्द्र की ID लेने ले लिए धोखेबाजों से सावधान रहें। CSC Center द्वारा आप सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ पब्लिक को दे सकते हैं।
** जन सेवा केन्द्र की ID कैसे प्राप्त करें। ( Registration for CSC Center ) **
जन सेवा केन्द्र के Registration के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
जन सेवा केन्द्र के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की वेबसाइट www.csc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।
csc center के लिए आपको कम से कम 10th या 12th पास होना जरूरी है। आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लिंक होना चाहिए और आपके पास TE Certificate भी होना बहुत ज्यादा जरूरी है। आपके पास एक कैंसिल चेक भी होना चाहिए।
इसके साथ ही आपको अपनी योग्यता पर भी ध्यान देना चाहिए कि आप जन सेवा केन्द्र लेने के पात्र हो या नहीं।
** जन सेवा केन्द्र के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। ( Eligibility for comman service center ) **
जन सुविधा केन्द्र के लिए आपको अपनी योग्यता पर भी ध्यान देना चाहिए -:
1. जन सेवा केन्द्र लेने के लिए आपके पास एक या दो Computer होने चाहिए।
2. आपके पास एक Printer या Scanner का होना जरूरी है।
3. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कम से कम आपको 10th या 12th पास होना बहुत ही आवश्यक है।
4. आपके computer में लगभग एक अच्छी window का होना बेहद खास है जैसे कि window xp , window 7 या window 10
5. CSC center के लिये आपको computer का ज्ञान अथवा चलाना आता हो।
6. सबसे बड़ी बात यह है कि आपके पास Proper place का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
7. आपको अपनी दुकान में अच्छा फर्नीचर भी सैट करना चाहिए।
8. अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी लाइट का भी इंतजाम होना चाहिए।
9. आपकी दुकान एक अच्छी जगह या रोड के किनारे होनी चाहिए।
** ग्राहक सेवा केन्द्र से आप पब्लिक को क्या - क्या फायदे दे सकते हैं। **
जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आप पब्लिक को निम्नलिखित फायदे पहुंचा सकते हैं -:
जैसे कि-:
* आय प्रमाण पत्र।
* निवास प्रमाण पत्र।
* पेंशन योजनायें।
* खतौनी की नकल।
* जाति प्रमाण पत्र।
* मृत्यु प्रमाण पत्र।
* जन्म प्रमाण पत्र।
* रोजगार पंजीकरण।
* विधवा पेंशन।
* विकलांग पेंशन। *परिवार रजिस्ट्री। * राशन कार्ड।
* पैन कार्ड , पासपोर्ट , आधार कार्ड।
* फॉर्म ऑनलाइन।
* सरकारी योजनायें व गैर सरकारी योजनायें।
** जन सेवा केन्द्र के माध्यम से बैंकों से कैसे जुड़ें। **👍👍
जैसे कि मनी ट्रांसफर, खाते से पैसे निकालना, एटीएम सुविधा देना, ग्राहकों को लोन दिलाना।
दोस्तों बहुत सी बैंक हैं जैसे HDFC Bank, SBI Bank, ICICI Bank, CANARA Bank. जो जन सेवा केन्द्र वालों को अपनी सुविधायें प्रदान कराती हैं।
जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को बैंक की भीड़ से निजात मिल जाती है और जन सेवा केन्द्र जाकर बिना भीड़ के अपनी परेशानियों को खत्म कर सकते हैं।
जन सेवा केन्द्र के माध्यम से फोट कॉपी, लेमिनेशन आदि बहुत से कम करा सकते हैं।
जन सेवा केन्द्र सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए एक अच्छी पहल का निजीकरण किया है।
CSC center वालों को अपने ग्राहकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।
** जन सेवा केन्द्र से कमाई। **
दोस्तों जन सेवा केन्द्र को खोलने से आप एक अच्छा स्रोत पैसे कमाने का पा सकते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में जन सेवा केन्द्र अत्यधिक रूप से शानदार तरीके से चलता है क्योंकि इन इलाकों में इसकी जरूरत बहुत ही ज्यादा पड़ती है।
वैसे तो शहरी क्षेत्र हों या ग्रामीण क्षेत्र दोनों को ही इन कामों के लिये इधर-उधर भागना पड़ता है।
भारत सरकार ने उन सभी लोगों को csc center की ID दी है जो इसके पात्र हैं। आजकल सभी csc center वालों पर अच्छी भीड़ देखने को मिलती है। जिससे उन लोगों को अच्छी कमाई होती है।
** सरकारी कामों से जुड़ने के मौके **
भारत सरकार की नई पहल 'जन सेवा केन्द्र' जिसमें आप आम कामों के साथ साथ सरकारी योजनाओं और सरकारी कामों को करने में सक्षम होंगे।
सरकार ने अपने बहुत से कामों को डिजिटल सेवा केन्द्र से कराने का निर्णय लिया है जिसमें जन सेवा केन्द्र धारक और आम जनता दोनों को ही बहुत ज्यादा फायदा है।
डिजिटल सेवा केन्द्र खोलकर आप अपने कामों को तो करेंगे ही बल्कि पब्लिक का काम करके आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
डिजिटल सेवा केन्द्र के माध्यम से आप किसी भी तरह के बिल भुगतान व अन्य किसी भी तरीके का भुगतान कर सकते हैं।
जन सेवा केन्द्र खोलने के लिए कौन-कौन से
दस्तावेज चाहिए।
* जन सेवा केन्द्र खोलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करने पड़ते हैं जैसे -:
** डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के लिए आपका आधार कार्ड।
** कैंसिल चैक।
** पैन कार्ड।
** बैंक पासबुक फ़ोटो कॉपी।
** आपकी दो पासपोर्ट साइज फोटो।
** और TE सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
Share please -: दोस्तों इस महत्वपूर्ण जानकारी को हर जगहों पर शेयर करें जिससे कि सभी लोग csc center के बारे में जान सकें। facebook, Twitter, Instagram , Pinterest सभी जगहों पर शेयर करें।
Thank you ! ( धन्यवाद )
Hello everyone
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteVery nice sir
ReplyDeleteAccha sir
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteThank you
ReplyDelete