Saturday, July 31, 2021

Digital Marketing क्या है, इसे सीखकर घर बैठे कमायें लाखों रुपये।

 Digital marketing क्या है।

What is digital marketing.


हैल्लो दोस्तों;- आज हम आपके लिए Digital Marketing के   बारे में बताऐंगे जिसे आप सभी लोग सीखकर 40,000 से 60,000  रुपये तक कमा सकते हैं।
इसे सीखना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है क्योंकि बहुत से लोगों ने इससे काफी सारी कमाई करनी चालू कर दी है।

Digital Marketing -: Modern india में डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बड़ा   क्षेत्र है। भारत, अमेरिका,चीन, जापान   आदि देशों में Digital marketing बहुत Famous है। क्योंकि इससे आप घर  बैठे ही लाखों रुपये के मालिक बन सकते हैं।

What is Digital marketing.
Benefits of digital marketing.
Digital marketing.


Digital Marketing जोकि   इनटरनेट , कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के   द्वारा  की जाने वाली मार्केेटिंग है। इसके लिए ऑनलाइन Marketing भी कह सकते हैं। Digital marketing में सोशल मीडिया,मोबाइल, ई-मेल ,   सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ( SEO ) etc. को टूल्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है।

Digital marketing And Digital Networking.

How to start Digital marketing.


Digital Network-: डिजिटल नेटवर्क के द्वारा ही Digital marketing की Progress होती है।

वे Network जो Digital marketing के लिए Use होते हैं जैसे:- Wifi,Jiofiber , Hotspot And Mobile/Computer Network etc. डिजिटल मार्केटिंग कहलाते हैं।


Digital marketing से क्या आशय है।



Digital marketing for beginers.

What means digital marketing.

अपनी वस्तुओं और सेवाओं की डिजिटल साधनों की मार्केटिंग करने की प्रिक्रिया को Digital marketing कहते हैं। डिजिटल मार्केटिंग को join करने या फिर इसे सीखने के बाद दोस्तों आप इससे अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं internet, computer, mobile phone,laptop, website advertisement या किसी और Application द्वारा हम इससे जुड़ सकते हैं।

इसे Online marketing भी कहा जाता है।


How to start Digital marketing.

डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करें।

Digital marketing को शुरू करने के लिए कुछ tips यहां पर दिये गये हैं जैसे:- 





How do i become a digital marketing.

What is the salary in digital marketing.


  • Search engine marketing. { SEM }
  • Content Marketing.
  • Search engine optimization.{ SEO }
  • Google Adsense.
  • Pay per click Advertisement.{ PPC }
  • E-mail marketing.
  • Social media marketing.{ SMM }
  • Affiliate marketing.

Digital Marketing को Free सीखने का कोर्स।


Digital Marketing  को शुरू करने से पहले अगर इसके कोर्स के बारे में सीख लें तो इसमें और ज्यादा intereste आता है, चलिये इसके कोर्स के बारे में सीख लें।
What are the type of Digital marketing.
Complete digital marketing guide.
Digital marketing course.


Digital marketing के इस कोर्स में व्यक्ति को डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न विषयों के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है जैसे, एसईओ ( SEO ),एसीएम ( SEM ), सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM ), गूगल एडवर्र्ड्स ( google AdWords ) और कंटेंट मार्केटिंग ( content marketing ) और गूगल एडसेंस ( google adsense ) आदि इसके विषय हैं।


How to earn money from digital marketing.

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें।

जी हाँ दोस्तों, आपके लिए बता दें कि Digital marketing से 40,000 से 60,000 रुपये तक कैसे कमाते हैं। आज के दौर में आप सभी जानते हैं कि -
What is digital marketing strategy.
Digital marketing tutorials.


Digital marketing करना कोई बड़ी बात नहीं है, इसे आप चाहें तो घर बैठे ( work from home ) या फिर किसी company को join करने के बाद आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं। चलिये इसके बारे में कुछ tricks बताते हैं जिनके द्वारा आप कमाई कर सकेंगे।
How to earn money from Digital marketing.
Digital marketing.



Digital marketing के लिए आप निम्न तरीके अपनाएं जैसे कि:- 

  • Website designing.
  • Search engine optimization.( Seo )
  • Content management.
  • Content marketing.
  • Social media marketing.
  • Affiliate marketing.
  • Blogging.
  • Web hosting.


Share please:- दोस्तों इस जानकारी के लिए हर जगह  शेयर करें जिससे कि ये जानकारी सभी लोगों तक पहुंच जाएं और डिजिटल मार्केटिंग का मजा ले सकें। ये बहुत ही शानदार है।



Thanks too all everyone.
Please share and forward this message.
Guys this information is the best.
Please share and comment.

Sunday, July 25, 2021

जानें ब्लैक फंगस के बारे में

👉 ब्लैक फंगस क्या होता है

भारत सहित कई अन्य देशों में भी कोरोना वायरस( corona virus ) नामक बीमारी ने एक जाल सा फैला दिया है, जिसकी चपेट में देश व विदेश सभी हैं। कोरोना वायरस एक प्रकार की बीमारी है जिससे काफी दिनों से सभी लोग परेशान हैं।

कोविड-19 ( corona virus ) संक्रमण के उपरांत ब्लैक फंगस( Black fungus ) नामक बीमारी नेे जन्म ले लिया है,जिसके नतीजे बहुुुत से लोगों में देखने को मिले हैं।




ब्लैक फंगस ( Black fungus ) या Mucormycosis चेहरे, नाक,साइनस, आँखों और दिमाग में फैलकर उसको समाप्त कर देती है। कोविड के बाद Black fungus यानी Mucormycosic ने पूरे देश में पैर पसारने start कर दिये हैं।

( ब्लैक फंगस )



👉किसे हो सकता है

* कोविड के दौरान स्टेरॉयड दवा दी गयी हो जैसे -dexamithojan,mithayil, prednisolone etc.

* कोविड मरीजों को ऑक्सीजन में रखना पड़ा हो या (ICU) में।
*डायबिटीज का अच्छा नियंत्रण न हो।

*कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट इत्यादि के लिए दवा चल रही हो।

* सावधानियां न वर्तना आदि का डर है।

क्या हैं इसके लक्षण(symtomos of black fungas)

*चेहरे में एक तरफ दर्द होता हो और मसूड़ों में सूजन रहती हो।

* दांतो में सुन्नी रहती हो और दाँतो को छूने से छूने का एहसास न होता हो।

* आंखों का लाल होना।

* दाँतो का गिरना या फिर मुँह के अंदर सूजन रहना।

* आंखों की रोशनी कम हो जाना।


*क्या करें अगर व्यक्ति में लक्षण दिखाई दे।

कोई भी लक्षण होने पर तुरंत किसी डॉक्टर या किसी अन्य विसेसज्ञ डॉक्टर को दिखाएं, नाक,कान,गले,ऑंख, मेडिसिन, चेस्ट या प्लास्टिक सर्जरी विसेसज्ञ से तुरंत दिखाएँ और लगातार इलाज कराये।

हल्के गुनगुने पानी का भी सेवन करते रहना चाहिए।बहुत से मरीजों में देखा गया है कि अगर वे हल्के गुनगुने पानी का सेवन करे तो आराम मिलता है।

*सावधानियां( precautions )👇

* खुद से या किसी गैर विसेसज्ञ डॉक्टर के,दोस्त,मित्र या रिस्तेदारों के कहने पर स्टेरॉयड दवा बिल्कुल नहीं देनी चाहिए।स्टेरॉयड दवा जैसे- dexona,me deol etc.


* स्टेरॉयड का प्रयोग विसेसज्ञ डॉक्टर कुछ ही मरीजों को केवल 5-10 दिनों के लिए देते हैं, वो भी बीमारी शूरू होने के 5-7 दिनों बाद केवल गम्भीर मरीजों को इसके  पहले बहुत सी जाँच आवश्यक है।


*ब्लड शुगर की समस्या है तो रोजाना उसे चैक कराएं।


* अच्छी तरह से ट्रीटमेंट का ध्यान रखें। दवाओं को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें।


इस जानकारी को दोस्तों प्लीज ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

ताकि और लोगों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके और

इस बीमारी से छुटकारा मिल सके और अभी लोग स्वस्थ रह सकें।


Please follow my post friends and full support me guys.

Thanks tooo allllll.



SSC GD Constable 2021 के बारे में हिंदी में सीखें।

 SSC GD constable Army Recruitment 2021 क्या है, सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।















प्रिये मित्रों, आज हम आपको इस Article के माध्यम से सबसे अच्छी खुसखबरी बताने वाले हैं। आज के सभी युवाओं का भारतीय सेना में जाने का बहुत बड़ा सपना है सभी लोग चाहते हैं कि वे कड़ी मेहनत से भारतीय सेना को join कर सकें।
आपके लिए बता दें कि BSF, SSB, ASAM RIFLE, CRPF जैसी कई इंडियन आर्मी की पोस्ट हैं जिन्हें नए युग के युवा हर मुश्किलो से लड़कर पाना चाहते हैं।

तो चलिए हम आपके लिये विस्तार से पूरी जानकारी बताते हैं कृपा पूरी जानकारी को अंत तक पढ़े।

SSC GD Constable Recruitment 2021

जी हाँ दोस्तों SSC  ( कर्मचारी चयन अयोग ) द्वारा सबसे बड़ी भर्ती का Notification जारी कर दिया गया है।
Staff selection commission ( SSC ) द्वारा SSC GD Constable 2021 का नोटिफिकेशन 17 जुलाई को जारी कर दिया गया था। आपको बता दें कि इस साल  की सबसे बड़ी भर्ती ssc ने निकाली है जिसका wait बहुत   दिनों से सभी के लिए था।
जो लोग पिछले कुछ सालों से मेहनत करने में लगे हुए हैं उंनके लिये बहुत ही अच्छा मौका SSC ने दिया है।
प्रिय साथियों जैसा कि एसएससी जीडी का नोटिफिकेशन 17 जुलाई को आ चुका है यदि आपका सपना सेना में जाने का है तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है आपको बता दूं कि इस परीक्षा में योगिता 10th पास date of birth general जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1998 से 2 अक्टूबर 2003 के बीच में हुआ है उनको मौका दिया जाएगा बाकी कैटेगरी का रूल के अनुसार पर दिया जाएगा बात करें विषय की

हिंदी/इंग्लिश 25

रिजनिंग ‍‌‌।      25

मैथ।              25

जनरल स्टडी। 25

इस तरीके से आपका टोटल मार्क्स 100 नंबर का होता है जिसमें 0.25 का माइनस मार्किंग है इसका मतलब अगर आप 4 क्वेश्चन गलत करते हैं तो आपका एक क्वेश्चन का नंबर कम हो  जाएगा
भाइयों इस से पहले यूपी की कट ऑफ 77 गई थी जिस में माइनस मार्किंग नहीं था नॉर्मल एरिया का बॉर्डर एरिया का 60   52 था
आप का टारगेट 85+होना चाहिए और यह बहुत ही आसान है केवल बेहतर रणनीति के साथ

जन सेवा केंद्र कैसे खोलें। CSC Center Registration.

 जन सेवा केंद्र कैसे खोलें (CSC center) हिंदी में सीखें ।




















प्रिय मित्रों :- आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने घर से बहुत आसानी से कर सकते हैं।
 गांव औऱ शहर में आपने जन सेवा केन्द्र तो देखा ही होगा, जी हाँ आज हम आपको जन सेवा केन्द्र कैसे खोलें इसकी जानकारी आपके लिए देंगे। पूरी जानकारी लेने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े। 
आज के आधुनिक युग में Digital service सभी की जरूरत बन गई है । Digital services का लाभ लेने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव या किसी और जगह जाकर अपनी जरूरतों को पूरी करता है। इसलिए इस काम को करने में दोस्तों काफी फायदा है। इस काम को करने में लगभग एक पर्याप्त जगह होनी चाहिए ।

** साइबर कैफे ( CSC center )  कैसे खोलें । 

















जन सेवा केन्द्र खोलने के लिए सबसे पहले तो आपके पास लगभग एक पर्याप्त जगह का होना अनिवार्य है।
उसके बाद अपनी दुकान का फर्नीचर बहुत अच्छी तरह से देखभाल करके लगवाना चाहिए। 


दोस्तों जन सेवा केन्द्र खोलने से पहले आपके पास एक अच्छा COMPUTER और एक PRINTER के साथ साथ Keyboard,Mouse व Finger Scanner होना चाहिए। 
जन सेवा केन्द्र खोलने के लिये आपके पास कुछ Certificate भी होने चाहिए। जन सेवा केन्द्र की ID लेने के लिए Apply करने से पहले आपको सारे Documents तैयार कर लेने चाहिए।
 जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आप ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में काफी सुविधा दे सकते हैं। ध्यान रखें कि जन सेवा केन्द्र की ID लेने ले लिए धोखेबाजों से सावधान रहें। CSC Center द्वारा आप सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ पब्लिक को दे सकते हैं।

** जन सेवा केन्द्र की ID कैसे प्राप्त करें। ( Registration for CSC Center ) **















जन सेवा केन्द्र के Registration के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। 
जन सेवा केन्द्र के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की वेबसाइट www.csc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। 
csc center के लिए आपको कम से कम 10th या 12th पास होना जरूरी है। आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लिंक होना चाहिए और आपके पास TE Certificate भी होना बहुत ज्यादा जरूरी है। आपके पास एक कैंसिल चेक भी होना चाहिए।

 इसके साथ ही आपको अपनी योग्यता पर भी ध्यान देना चाहिए कि आप जन सेवा केन्द्र लेने के पात्र हो या नहीं।




** जन सेवा केन्द्र के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। ( Eligibility for comman service center ) **

जन सुविधा केन्द्र के लिए आपको अपनी योग्यता पर भी ध्यान देना चाहिए -:

1. जन सेवा केन्द्र लेने के लिए आपके पास एक या दो Computer होने चाहिए।

2. आपके पास एक Printer या Scanner का होना जरूरी है।

3. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कम से कम आपको 10th या 12th पास होना बहुत ही आवश्यक है।

4. आपके computer में लगभग एक अच्छी window का होना बेहद खास है जैसे कि window xp , window 7 या  window 10

5. CSC center के लिये आपको computer का ज्ञान अथवा चलाना आता हो।

6. सबसे बड़ी बात यह है कि आपके पास Proper place का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

7. आपको अपनी दुकान में अच्छा फर्नीचर भी सैट करना चाहिए।

8. अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी लाइट का भी इंतजाम होना चाहिए। 

9. आपकी दुकान एक अच्छी जगह या रोड के किनारे होनी चाहिए।

** ग्राहक सेवा केन्द्र से आप पब्लिक को क्या - क्या फायदे दे सकते हैं। **

जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आप पब्लिक को निम्नलिखित फायदे पहुंचा सकते हैं -:
















जैसे कि-:

* आय प्रमाण पत्र।

* निवास प्रमाण पत्र।

* पेंशन योजनायें।

* खतौनी की नकल।

* जाति प्रमाण पत्र।

* मृत्यु प्रमाण पत्र।

* जन्म प्रमाण पत्र।

* रोजगार पंजीकरण।

* विधवा पेंशन।

* विकलांग पेंशन।  *परिवार रजिस्ट्री। * राशन कार्ड।

* पैन कार्ड , पासपोर्ट , आधार कार्ड।

* फॉर्म ऑनलाइन।

* सरकारी योजनायें व गैर सरकारी योजनायें।



** जन सेवा केन्द्र के माध्यम से बैंकों से कैसे जुड़ें। **👍👍
















जन सेवा केन्द्र खोलकर आप किसी भी बैंक से जुड़कर ग्राहकों के लिये बैंक के काम कर सकते हैं।
जैसे कि मनी ट्रांसफर, खाते से पैसे निकालना, एटीएम सुविधा देना, ग्राहकों को लोन दिलाना। 

दोस्तों बहुत सी बैंक हैं जैसे HDFC Bank, SBI Bank, ICICI Bank, CANARA Bank. जो जन सेवा केन्द्र वालों को अपनी सुविधायें प्रदान कराती हैं।

जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को बैंक की भीड़ से निजात मिल जाती है और जन सेवा केन्द्र जाकर बिना भीड़ के अपनी परेशानियों को खत्म कर सकते हैं।

जन सेवा केन्द्र के माध्यम से फोट कॉपी, लेमिनेशन आदि बहुत से कम करा सकते हैं।



जन सेवा केन्द्र सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए एक अच्छी पहल का निजीकरण किया है।

CSC center वालों को अपने ग्राहकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।


** जन सेवा केन्द्र से कमाई। **


दोस्तों जन सेवा केन्द्र को खोलने से आप एक अच्छा स्रोत पैसे कमाने का पा सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में जन सेवा केन्द्र अत्यधिक रूप से शानदार तरीके से चलता है क्योंकि इन इलाकों में इसकी जरूरत बहुत ही ज्यादा पड़ती है।

वैसे तो शहरी क्षेत्र हों या ग्रामीण क्षेत्र दोनों को ही इन कामों के लिये इधर-उधर भागना पड़ता है।

भारत सरकार ने उन सभी लोगों को csc center की ID दी है जो इसके पात्र हैं। आजकल सभी csc center वालों पर अच्छी भीड़ देखने को मिलती है। जिससे उन लोगों को अच्छी कमाई होती है।


** सरकारी कामों से जुड़ने के मौके **


भारत सरकार की नई पहल 'जन सेवा केन्द्र' जिसमें आप आम कामों के साथ साथ सरकारी योजनाओं और सरकारी कामों को करने में सक्षम होंगे।

सरकार ने अपने बहुत से कामों को डिजिटल सेवा केन्द्र से कराने का निर्णय लिया है जिसमें जन सेवा केन्द्र धारक और आम जनता दोनों को ही बहुत ज्यादा फायदा है।

डिजिटल सेवा केन्द्र खोलकर आप अपने कामों को तो करेंगे ही बल्कि पब्लिक का काम करके आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

डिजिटल सेवा केन्द्र के माध्यम से आप किसी भी तरह के बिल भुगतान व अन्य किसी भी तरीके का भुगतान कर सकते हैं। 


जन सेवा केन्द्र खोलने के लिए कौन-कौन से
दस्तावेज चाहिए।

* जन सेवा केन्द्र खोलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करने पड़ते हैं जैसे -:

** डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के लिए आपका आधार कार्ड।

** कैंसिल चैक।

** पैन कार्ड।

** बैंक पासबुक फ़ोटो कॉपी।

** आपकी दो पासपोर्ट साइज फोटो।

** और TE सर्टिफिकेट होना जरूरी है।







Share please -: दोस्तों इस महत्वपूर्ण जानकारी को हर जगहों पर शेयर करें जिससे कि सभी लोग csc center के बारे में जान सकें।  facebook, Twitter, Instagram , Pinterest सभी जगहों पर शेयर करें।


Thank you ! ( धन्यवाद )












एक्सेल क्या है। एक्सेल के बारे में।





What is excel.

एक्सेल क्या है।


प्रिय दोस्तों:- आज हम आपके लिये Excel के बारे में पूरी जानकारी देंगे। Excel में क्या होता है और इसे कैसे सीखें इसके बारे में भी आपके लिए पूरी जानकारी देंगें। MS Excel के प्रयोग से बहुत सारे कामों को करने के लिए आसानी मिल जाती है। Microsoft Excel कंपनियों में और बड़े-बड़े बिल बनाने में प्रयोग किया जाता है।चलिये इसके बारे में हम आपको बता देते हैं।


MS Excel कुशलता का ज्ञान👍

** MICROSOFT   EXCEL **


माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक किस्म का उपकरण है जो लोगों को कई व्यक्तिगत और व्यवसायिक उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करता है। यह Microsoft corporation के द्वारा विकसित किया गया एक spreadsheet program है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शायद सबसे बहुमुखी औऱ व्यापक रूप से सभी कार्यालय अनुप्रयोग के लिए प्रयोग किया जाता है। यह डाटा को Tabulation Format में रखने की सुविधा प्रदान करता है। यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस Suite के अंतर्गत आने वाला एप्पलीकेशन है। आपको अपने व्यवसायिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एक्सेल की आवश्यकता होगी, जिनमे से कुछ दैनिक हो सकते हैं।

** एक्सेल की शुरुआत **


निम्नलिखित कदम एक्सेल आवेदन शुरू करने में मार्गदर्शन करेंगे।










What is Excel in Hindi?


1. आपके कंप्यूटर स्क्रीन के निचले बायें कोने पर प्रारंभ बटन पर क्लिक करें।

2. सभी कार्यक्रम एरो पर नीचे बायीं तरफ प्रारंभ मेनू पर क्लिक करें।

3. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फोल्डर के प्रारंभ मेनू पर क्लिक करें।यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस अनुप्रयोगों की सूची खोल देगा।

4. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 विकल्प पर क्लिक करें। यह एक्सेल एप्पलीकेशन शुरू कर देंगे।


** एक्सेल वर्कबुक **


एक बार जब एक्सेल शुरू कर दिया, तब एक रिक्त वर्कबुक आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। यह वर्कबुक ( कभी कभी स्प्रेडशीट के रूप में ) एक एक्सेल फ़ाइल है जिसमें एक या एक से अधिक वर्कशीट शामिल हैं। एक्सेल बुक 1,बुक 2,बुक 3 

What is Excel sheet?


और ऐसे ही वर्कबुक के लिए फ़ाइल के नाम से आवंटित करेगा , और ये कितनी नई वर्कबुक खोल रहे हैं इस पर निर्भर करता है। नीचे दिया गया चित्र " रिक्त वर्कबुक " एक्सेल शुरू करने के बाद एक रिक्त वर्कबुक दिखाता है।

** सेल लोकेशन की सक्रियता **

डेटा एक्सेल वर्कशीट में एंटर और मैनेज होते हैं। वर्कशीट में अनेक रेकटंगल्स शामिल हैं जिन्हें सेल्स कहते हैं इनमें न्यूमेरिक और नॉनन्यूमेरिक डाटा एंटर करते हैं। एक्सेल वर्कशीट के हर सेल में एड्रेस शामिल होता है,

What is MS Excel and it's features?


जो कॉलम लैटर द्वारा निर्धारित होते हैं और उनके बाद रॉ नम्बर आता है।



** सेल की रेंज को हाईलाइट करना **


1. माउस पॉइंटर को सेल ए 1 पर ले जाये।

2. क्लिक करें और बाई बटन को पकड़ें और माउस पॉइंटर को डी 5 पर वापिस सरकाए।

3. बायीं माउस बटन को छोड़ दें। आपको कई सेल्स हाईलाइट दिखने चाहिए, " सेल की रेंज को हाईलाइट करना " और निम्न प्रकार से प्रेलिखित है: ए 1: डी 5।


दो सेल की लोकेशन को कोलन द्वारा अलग किया जाता है जिन्हें सेल रेंज के नाम से जाना जाता है। पहला सेल सबसे ऊपर रेंज के दाईं कोने में होता है, और दूसरा सेल नीचे रेंज के बायीं कोने में होता है।

4. वर्कशीट टैब में वर्कशीट के नीचे शीट 3 पर क्लिक करें। यह है कि आपको वर्कबुक के अंदर वर्कशीट कैस खोलनी है। 


** एक्सेल रिब्बन **


एक्सेल की विशेषतायें और आदेश रिबन में मिलते हैं, जो एक्सेल स्क्रीन का ऊपर का एरिया है जिस पर कई टैब हैं जो सबसे ऊपर वाले भाग पर आगे की तरफ चलते हैं। हर टैब के अंदर अलग एक्सेल आदेशों का सेट है। " एक्सेल के लिए रिब्बन " में दिखते आदेश रिब्बन के होम टैब में उपलब्ध हैं। रिब्बन के हर टैब के लिए कमांड overviwe आदेशों का अवलोकन प्रदान करता है जो रिब्बन के प्रत्येक टैब में पाए जाते हैं। एक्सेल के लिये रिब्बन फुल है या इसे औऱ बड़ा किया जा सकता है।







फुल रिब्बन होने का फायदा यह है कि आदेस हमेशा दिखते हैं जब आप वर्कशीट बना रहे हो। हालांकि, ये आपके कंप्यूटर की स्क्रीन के परिणाम पर निर्भर करता है, अगर आप पाते हैं कि रिब्बन आपकी वर्कशीट का सीधा स्पेस बहुत ज्यादा ले रहा है। अगर ये समस्या है, तो आप चित्र में दिख रहे " एक्सेल के लिए रिब्बन " पर क्लिक करके उसे छोटा कर सकते हैं। जब छोटा हो जाये, तो रिब्बन में सिर्फ टैब्स दिखेंगे ना कि आदेश बटन । जब टैब पर क्लिक करते हैं, कमांड बटन दिखेगा जब तक आप कमांड को सिलेक्ट नहीं करते हैं या वर्कशीट पर कहीं भी क्लिक करें। 


**** साइट क्लिक मेनू ****


इसके अलावा, आप वर्कशीट पर कहीं भी राइट क्लिक करके कमांड्स दे सकते हैं। चित्र में दिख रहा "राइट क्लिक मेनू" कमांड्स का उदाहरण है जो राइट-क्लिक



















MS Excel Formulas.


मेनू में उपलब्ध है। दोनों मेनू वर्कशीट पर कहीं भी राइट क्लिक करते ही प्रकट हो जाते हैं।


*** MS Excel Formulas ***

**Ms Excel important Formulas**


             1.Mathmatical Function

SUM ~ ( Plus )

Syntax= sum ( number 1, number 2.............)

Ex = sum ( 2,4,6,8,1)

     = 21


Product ~ ( Multiple )

Syntax = Product ( number 1, number 2, number 3.............)

Ex = product ( 2,3,4,1)

     = 24



Square ~ ( वर्ग )

Syntax = sqrt ( number )

Ex = sqrt ( 81 )

     = 9


Power ~ 

Syntax = power ( number, power)

Ex = power ( 4×4 )

     = 16


ABS ~ ( Absolute value { positive value } )

Syntax = ABS ( number )

Ex = ABS ( 9-5 )

     = 4


                                          Or


Ex = ABS ( 5-9 )

     = -9


                       2. Statical Function


Count ~ ( गिनना )

Syntax = count ( value1,value2 , value 3,........)

Ex = count ( 4,6,8,3,9,5,1,7,2 )

     = 9


Average ~ 

Syntax = Average ( number 1, number 2.........)

Ex = Average ( 57,61,77,89,39 )

     = 64.66%


                     3.Logical Function



NOT ~


Syntax = Not( Logical )

Ex = Not( 9+1= 10 )

     = True




** Ms Excel में कॉलम और रॉ की संख्या **


Ms Excel में कॉलम और रॉ की संख्या निम्न प्रकार है।

Ms Excel में कॉलम की संख्या = 1024


Ms Excel में रॉ की संख्या = 1048576


** वर्कबुक को सेव करना ( सेव एज ) **👍


जब आप वर्कबुक बना लेते हैं, आपको फ़ाइल का नाम बदलने की जरूरत होती है व आप अपने कंप्यूटर या नेटवर्क पर इसे सेव करने के लिए लोकेशन चुनें। निम्नलिखित पद विवरण देते हैं की नई वर्कबुक को कैसे सेव करना है और फ़ाइल को नाम देना है।

1. अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं है, तो एक्सेल शुरू करें। एक खाली वर्कबुक आपकी स्क्रीन पर प्रकट होनी चाहिये।

2. फ़ाइल टैब पर क्लिक करें।

3. बैकस्पेस व्यू विंडो के ऊपर बायीं तरफ सेव एज बटन पर क्लिक करें, जैसा इस चित्र में दिखाया गया है।इससे सेव एज डायलॉग बॉक्स खोल देगा।

4. सेव एज डायलॉग बॉक्स के नीचे फ़ाइल नेम बॉक्स पर क्लिक करें।



What is MS Excel in simple word?


5. बैकस्पेस की ( Key ) का इस्तेमाल करके वर्कबुक से कर्रेंट नाम को हटा दें।

6. फ़ाइल का नाम टाइप करें: एक्सेल ऑब्जेक्टिव 1.0

7. सेव एज डायलॉग बॉक्स के बायीं तरफ डेस्कटॉप बटन पर क्लिक करें अगर आप अपने डेस्कटॉप पर इस फ़ाइल को सेव करना चाहते हैं। अगर आप इस वर्कबुक को अपने कंप्यूटर या नेटवर्क में अलग लोकेशन पर सेव करना चाहते हैं तो कंप्यूटर ऑप्शन पर दो बार क्लिक करें, जैसा चित्र में दिख रहा है "सेव एज डायलॉग बॉक्स" और अपनी पसंदीदा लोकेशन को चुनें।

8. सेव एज डायलॉग बॉक्स की निचली दायीं तरफ सेव बटन पर क्लिक करें।

**** एक्सेल शीट का नाम बदलना ****👍

अगर आप एक्सेल शीट का नाम बदलना चाहते हैं तो निम्न प्रकार से बदलें :- 















Share please :- प्रिय मित्रों कृपया हमारे   इस अरटिकल  को  ज्यादा से ज्यादा    शेयर करें, जिससे सभी को इस बारे में पता चल सके। मित्रों ज्यादा  जानकारी के लिए   हमें Follow. करें।





Thanks tooo everyone friends.
Please support me.

Thank You !

Internet क्या है। इंटरनेट के बारे में जानकारी।

 



 What is internet ?

Internet क्या है ?






प्रिय मित्रों,- आज के इस लेख में हम आपके लिए इंटरनेट के बारे में सभी जानकारी बताएंगे। हमारे जीवन में इंटरनेट का क्या महत्व है और क्या इससे हानियाँ हैं।
इसका हमारे पास बहुत ही अच्छा उत्तर है।तो चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।




  • Internet के बारे में जानें।

इंटरनेट एक नेटवर्किंग का जाल जैसा है जो ग्लोबल स्तर पर सभी कम्प्यूटरों को interconnect करता है। इंटरनेट एक वाइड एरिया नेटवर्क होता है जो किसी इंटरनेट यूजर को वेब पर स्तिथ किसी भी डाटा,या इन्फॉर्मेशन को एक्सेस करने की सुविधा देता है। 

What is internet in hindi?
Who invented internet?

इसके द्वारा दी गई कई तरह की सर्विसेज हैं जैसे- ई-मेल,वेब पोर्टल, चैट,सोशल नेटवर्किंग, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन इत्यादि। विश्व में प्रतिदिन एक करोड़ से भी अधिक लोगों द्वारा उपयोग होने वाला हजारों तकनीकों और दर्जनों सर्विसेज का एक बहुत ही कॉम्प्लेक्स कॉम्बिनेशन है। इंटरनेट केविल या टेलीफोन लाइन से जुड़े कंप्यूटर की एक ऐसी विश्ववियापी श्रृंखला है जिससे माध्यम से कहीं भीआंकड़ों व कार्यक्रमों को तत्काल प्राप्त या प्रेषित किया जा सकता है।

* History of internet.( इंटरनेट का इतिहास )

इंटरनेट की शुरुआत 1970 एवं 1980 के दसक में हुआ था। इंटरनेट ARPANET ( एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क ) के नाम से डिफेंस डिपार्टमेंट द्वारा शुरू किया गया था। 1974 मे कई लोकल एरिया नेटवर्क ARPANET से TCP/IP की मदद से कनेक्ट किये जाते थे। सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये जिस नियम का प्रयोग किया जाता है उसे ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल या इंटरनेट प्रौटोकॉल कहते हैं। भारत में इंटरनेट सेवा का सर्वप्रथम उपयोग 15 अगस्त,1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा किया गया था। इसके बाद अन्य कंपनियों ने भी इंटरनेट  का उपयोग मुख्य रूप से करना शुरू कर दिया था।


* Types of internet.

साइज के आधार पर इंटरनेट के प्रकार।

नेटवर्क साइज़ के अधार पर नेटवर्क मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं जैसे कि-

** LAN( Local area network )

** MAN( Metropolitan area network )

** WAN( Wide area network )

* World wide Web and Website.


What is the internet connection.
How internet working.


WWW( वर्ल्ड वाइड वेब ) प्रोग्राम स्टैंडर्ड का एक सैट होता है जो इंटरनेट पर किसी यूजर को प्रोटोकोल्स की मदद से वेब पेज को क्रेट करने एवं एक्सेस करने की सुविधा देती है। ये वेबसाइट जो टैक्स, इमेज, ग्राफिक्स, ऑडियो और वीडियो से मिलकर बनते है । वेबसाइट इंटरनेट पर क्रेट एवं डिस्प्ले की जाने वाली एक फ़ाइल होती है जो HTTP ( हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल्स ) के सपोर्ट से एक्सेस की जाती है।

* What is domain name?

 डोमेन नेम क्या होता है।



Internet protocol

डोमेन नेम सिस्टम एक नाम निर्धारित करने एवं उनकी वयवसथा का एक डिस्ट्रीब्यूड सिस्टम है। ये डोमेन नेम को उनके संबंधित सूचनाओं से जोड़ता है ताकि उस डोमेन नेम से वो संबंधित सूचना को एक्सेस किया जा सके। यह डोमेन नेम को नम्बर आधारित IP एड्रेस में बदल देता है जिससे इसे इंटरनेट पर कहीं भी स्थिति किया जा सके । डोमेन नेम सिस्टम इंटरनेट की कार्य प्रणाली में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

* Internet service.
 इंटरनेट की सेवायें।

इंटरनेट सर्विसेज का मतलब इंटरनेट पर विभिन्न सेवाओं को प्रदान एवं एक्सेस करने से है। आजकल इंटरनेट पर कई तरह की सर्विसेज उपलब्ध हैं जैसे कि -

* Online Transaction

* Search ing

* Online Ticket ing

* E-commerce

* Weather forces sting

* E-communication

* Form Apply

* Web Hosting

* Social working

* Social workshop

* Government suvidha

* Train related problem

* Airline related problem

* Government Recruitment

* All Government pensions.


*** Internet Tips ***


* किसी .Com पते पर जाते समय, http:// या यहां तक कि कुछ भी टाइप करने की आवश्यकता नहीं है। बस वेबसाइट का नाम टाइप करें और फिर ctrl+ एंटर दबाये। for example: www.apple.com पर जाने के लिए 'apple' टाइप करें और फिर ctrl+ एंटर दबाये।

* टैक्स का आकार बढ़ाने या घटाने के लिये ctrl की दबाये और फिर क्रमशः + या - दबाये।

* किसी वेब पृष्ठ को रिफ्रेश करने या रीलोड के लिए F5 या ctrl+R दबाइये।


* Using E-mails.

* ई-मेल का प्रयोग।





Who investment internet?
What is the internet in easy language?


ईमेल के माध्यम से हम विश्व में कहीं भी डाटा भेज एवं रिसीव कर सकते हैं। हम दो तरीके से ईमेल एक्सेस कर सकते हैं- पहला इमेल क्लाइंट के माध्यम से और दूसरा वेब- बेस्ड ईमेल पैटर्न से। साधारण यूजर के लिये वेब बेस्ड ईमेल एकाउंट एक्सेस करना आसान एवं प्रभावी होता है जबकि ईमेल क्लाइंट का उपयोग ऑर्गनाइजेशन एवं विजनेस के उद्देश्य के लिए ज्यादा सुलभ होता है।


* Search Engines.

सर्च इंजन इंटरनेट पर सूचना को सर्च करने के लिए इस्तेमाल होता है।सर्च के रिजल्ट आमतौर पर एक लिस्ट में प्रस्तुत किये जाते हैं और इन्हें हिट्स के आधार पर सूचीबद्ध किया जाता है। इस सूचना में वेब पेजेस, इमेजेस, इन्फॉर्मेशन और अन्य प्रकार के फाइल्स हो सकती हैं।


वेब पर कई सर्च इंजन उपलब्ध हैं। अधिकांश सर्च इंजन, सर्च करने के साथ साथ वेबसाइट रिव्यू और अन्य कई सर्विसेज प्रदान करते हैं। कुछ लोकप्रिय सर्च इंजन जैसे Yahoo, Altavista, Exist, Google, northanlight, aoal, Hotbot, Bing  इत्यादि।



Share please:- दोस्तों कृपया इस जानकारी को  ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे कि सभी लोगों को इसके बारे में पता चल सके।



Thanks tooo everyone guys .
Please support me friends.

डाटा एंट्री ( Computer work ) घर बैठे सीखें।

Data entry work घर बैठे सीखें और पायें एक अच्छी नौकरी।

हेल्लो दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे कि डाटा एंट्री ( computer work ) सीखकर घर बैठे अच्छी कमाई कैसे कर सकते हैं। Data entry एक   ऐसा काम है जिसे आप घर बैैठे व किसी कम्पनी  में करके popular हो सकते हैं।


Computer क्या है।

Computer:- ये एक ऐसा Electronic Devices है जो User द्वारा इनपुट किये गए Data में प्रक्रिया करके सूचनाओं को Result के रूप में प्रदान करता है।

अर्थात, Computer एक Electronic Devices है जो user  द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करती है। इसमें डेटा को स्टोर, पुनर्प्राप्त और प्रोसेस करने की क्षमता होती है।

What do you do in a data entry job?
Data entry operator jobs.


आकार ( size ) के आधार पर Computer के प्रकार।

1. Micro computer :- ये कंप्यूटर तेजी से बढ़ता  हुआ तथा  वियापक  रूप से इस्तेमाल होने वाला Computer है।

2. Mini computer

3. Mainframe computer

4. Super computer

Work station :- आमतौर पर एक ऐसा कंप्यूटर जो किसी Network से Connect  होता है उसे ही Work station कहते हैं।


Data entry  क्या है :- What is data entry in hindi.

सरल शब्दों में समझें तो जिस प्रकार एक " Typist " का कार्य Computer  पर डेटा टाइप करना होता है ,उसी प्रकार Text, Number आदि के रूप में विभिन्न प्रकार के डेटा को कंप्यूटर प्रोग्राम पर टाइप करना Data entry कहलाता है।

What skills are needed for a data entry job ?
Online data entry.
Data entry tips.



Data entry operator द्वारा Computer के  किसी विशेष Software पर डेटा को एंटर करके Store किया जाता है जैसे,- MS Office के Word pad, excel, PowerPoint  जैसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर पर Data entry का कार्य किया जाता है।  कंप्यूटर में Keyboard  के माध्यम से कुछ भी इनपुट किया जाता है उसे भी Data entry कहा जाता है।


Data entry ( कंप्यूटर आँपरेटर ) का क्या काम होता है।


इनका मुख्य काम Data entry  करना होता है इसके लिए वो Keyboard,Mouse,scanner और computer screen का इस्तेमाल करते हैं।
इसके अलावा उन्हें Microsoft excel में Data भरना होता है। Ms word में Document बनाना होता है।

Is a data entry job hard?
Data entry operator kaise bane?
Data entry.



How to earning money from data entry ( डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाएं। )

Data entry work करके आप लगभग 30,000 से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
Data entry work में आपको हाथों से लिखी हुई कुछ Image दी जाती हैं जिसे आपको इनके दिये गए Software में Type करना होता है।
अगर आपकी Typing speed अच्छी है तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। यहाँ आपको Paragraph के अनुसार पैसा दिये जाते हैं।
बहुत से लोग इस काम को  Part time भी करते हैं और अच्छे पैसे कमाते हैं।
डाटा एंट्री के काम को लेकर आप सभी हैरान होंगे लेकिन ऐसा कुछ नही है ये बहुत ही सरल उपाय है डाटा एंट्री से पैसे कमाने का।

Data entry jobs ( डाटा एंट्री जॉब्स )

Data entry jobs के लिये आप हर जगह आवेदन कर सकते हैं चाहे वो कोई कम्पनी हो घर बैठे।
जी हाँ आप इसे घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं।
Online कामों में सबसे आसान तरीका है, घर बैठे Data entry jobs करें। ये सबसे आसान है क्योंकि इसमें कोई Specialized skill नहीं लगती है और पैसे भी अच्छे मिल जाते हैं।




Data entry kya hai.
Data entry kaise kre.
How to get a data entry jobs.


Data entry operator की कुछ जिम्मेदारियां भी होती हैं। 👇👇

  1. कॉडिंग जानकारी दर्ज करना।
2. एकाउंट डाटा इनपुट करना।

3. रजिस्ट्रेशन की जानकारी दर्ज करना।

4. Data को सावधानी से लिखना चाहिए।









Data entry work जो पूरे विश्व में एक अच्छा कमाई का Platform बन गया है।
इसे अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए क्योंकि कुछ गलतियां बहुत ही महँगी पड़ जाती हैं। इसलिए ध्यान रखें कि कोई गलती नहीं हो।



Share please:-  दोस्तों इस data entry work की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा  
शेेेेेयर करें ताकि सभी लोग घर बैठे ही कुुुछ पैसे कमा सकें और खाली समय में कुछ करके   दििखा सके।




Hello everyone please support me.
Mere artical ko jyada se jyada share aur forward kre.


Thanks to everyone.

प्रकाश संश्लेषण क्या होता है। प्रकाश संश्लेषण का महत्व, परिभाषा, व प्रयोग और महत्वपूर्ण सूत्रों का संगठन।

 प्रकाश संश्लेषण का महत्व, परिभाषा, और महत्वपूर्ण सूत्रों का संकलन व प्रकाश संश्लेषण क्या होता है ? फुल हिंदी में जानकारी। प्रिये मित्रों आज...