What is internet ?
Internet क्या है ?
प्रिय मित्रों,- आज के इस लेख में हम आपके लिए इंटरनेट के बारे में सभी जानकारी बताएंगे। हमारे जीवन में इंटरनेट का क्या महत्व है और क्या इससे हानियाँ हैं।
इसका हमारे पास बहुत ही अच्छा उत्तर है।तो चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
- Internet के बारे में जानें।
इंटरनेट एक नेटवर्किंग का जाल जैसा है जो ग्लोबल स्तर पर सभी कम्प्यूटरों को interconnect करता है। इंटरनेट एक वाइड एरिया नेटवर्क होता है जो किसी इंटरनेट यूजर को वेब पर स्तिथ किसी भी डाटा,या इन्फॉर्मेशन को एक्सेस करने की सुविधा देता है।
* History of internet.( इंटरनेट का इतिहास )
इंटरनेट की शुरुआत 1970 एवं 1980 के दसक में हुआ था। इंटरनेट ARPANET ( एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क ) के नाम से डिफेंस डिपार्टमेंट द्वारा शुरू किया गया था। 1974 मे कई लोकल एरिया नेटवर्क ARPANET से TCP/IP की मदद से कनेक्ट किये जाते थे। सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये जिस नियम का प्रयोग किया जाता है उसे ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल या इंटरनेट प्रौटोकॉल कहते हैं। भारत में इंटरनेट सेवा का सर्वप्रथम उपयोग 15 अगस्त,1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा किया गया था। इसके बाद अन्य कंपनियों ने भी इंटरनेट का उपयोग मुख्य रूप से करना शुरू कर दिया था। * Types of internet.साइज के आधार पर इंटरनेट के प्रकार।नेटवर्क साइज़ के अधार पर नेटवर्क मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं जैसे कि- ** LAN( Local area network ) ** MAN( Metropolitan area network ) ** WAN( Wide area network ) * World wide Web and Website.
* What is domain name? डोमेन नेम क्या होता है। ![]() Internet protocol डोमेन नेम सिस्टम एक नाम निर्धारित करने एवं उनकी वयवसथा का एक डिस्ट्रीब्यूड सिस्टम है। ये डोमेन नेम को उनके संबंधित सूचनाओं से जोड़ता है ताकि उस डोमेन नेम से वो संबंधित सूचना को एक्सेस किया जा सके। यह डोमेन नेम को नम्बर आधारित IP एड्रेस में बदल देता है जिससे इसे इंटरनेट पर कहीं भी स्थिति किया जा सके । डोमेन नेम सिस्टम इंटरनेट की कार्य प्रणाली में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। * Internet service. इंटरनेट की सेवायें। इंटरनेट सर्विसेज का मतलब इंटरनेट पर विभिन्न सेवाओं को प्रदान एवं एक्सेस करने से है। आजकल इंटरनेट पर कई तरह की सर्विसेज उपलब्ध हैं जैसे कि - * Online Transaction * Search ing * Online Ticket ing * E-commerce * Weather forces sting * E-communication * Form Apply * Web Hosting * Social working * Social workshop * Government suvidha * Train related problem * Airline related problem * Government Recruitment * All Government pensions. *** Internet Tips *** * किसी .Com पते पर जाते समय, http:// या यहां तक कि कुछ भी टाइप करने की आवश्यकता नहीं है। बस वेबसाइट का नाम टाइप करें और फिर ctrl+ एंटर दबाये। for example: www.apple.com पर जाने के लिए 'apple' टाइप करें और फिर ctrl+ एंटर दबाये। * टैक्स का आकार बढ़ाने या घटाने के लिये ctrl की दबाये और फिर क्रमशः + या - दबाये। * किसी वेब पृष्ठ को रिफ्रेश करने या रीलोड के लिए F5 या ctrl+R दबाइये। * Using E-mails.* ई-मेल का प्रयोग। Who investment internet? What is the internet in easy language? ईमेल के माध्यम से हम विश्व में कहीं भी डाटा भेज एवं रिसीव कर सकते हैं। हम दो तरीके से ईमेल एक्सेस कर सकते हैं- पहला इमेल क्लाइंट के माध्यम से और दूसरा वेब- बेस्ड ईमेल पैटर्न से। साधारण यूजर के लिये वेब बेस्ड ईमेल एकाउंट एक्सेस करना आसान एवं प्रभावी होता है जबकि ईमेल क्लाइंट का उपयोग ऑर्गनाइजेशन एवं विजनेस के उद्देश्य के लिए ज्यादा सुलभ होता है। * Search Engines. सर्च इंजन इंटरनेट पर सूचना को सर्च करने के लिए इस्तेमाल होता है।सर्च के रिजल्ट आमतौर पर एक लिस्ट में प्रस्तुत किये जाते हैं और इन्हें हिट्स के आधार पर सूचीबद्ध किया जाता है। इस सूचना में वेब पेजेस, इमेजेस, इन्फॉर्मेशन और अन्य प्रकार के फाइल्स हो सकती हैं। ![]() वेब पर कई सर्च इंजन उपलब्ध हैं। अधिकांश सर्च इंजन, सर्च करने के साथ साथ वेबसाइट रिव्यू और अन्य कई सर्विसेज प्रदान करते हैं। कुछ लोकप्रिय सर्च इंजन जैसे Yahoo, Altavista, Exist, Google, northanlight, aoal, Hotbot, Bing इत्यादि। Share please:- दोस्तों कृपया इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे कि सभी लोगों को इसके बारे में पता चल सके। Thanks tooo everyone guys . Please support me friends. |
Hello everyone
ReplyDeleteNice sir
ReplyDeleteThank you
DeleteBahut hi accha hai sir
ReplyDeleteLekin bahut dino baad aaya hai aapka article
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteVery useful information 👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
ReplyDeleteThank you everyone
ReplyDeleteFor support me
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThanks
DeleteNice information
ReplyDeleteThank you
ReplyDeleteFor all friends
ReplyDelete