Sunday, July 25, 2021

जानें ब्लैक फंगस के बारे में

👉 ब्लैक फंगस क्या होता है

भारत सहित कई अन्य देशों में भी कोरोना वायरस( corona virus ) नामक बीमारी ने एक जाल सा फैला दिया है, जिसकी चपेट में देश व विदेश सभी हैं। कोरोना वायरस एक प्रकार की बीमारी है जिससे काफी दिनों से सभी लोग परेशान हैं।

कोविड-19 ( corona virus ) संक्रमण के उपरांत ब्लैक फंगस( Black fungus ) नामक बीमारी नेे जन्म ले लिया है,जिसके नतीजे बहुुुत से लोगों में देखने को मिले हैं।




ब्लैक फंगस ( Black fungus ) या Mucormycosis चेहरे, नाक,साइनस, आँखों और दिमाग में फैलकर उसको समाप्त कर देती है। कोविड के बाद Black fungus यानी Mucormycosic ने पूरे देश में पैर पसारने start कर दिये हैं।

( ब्लैक फंगस )



👉किसे हो सकता है

* कोविड के दौरान स्टेरॉयड दवा दी गयी हो जैसे -dexamithojan,mithayil, prednisolone etc.

* कोविड मरीजों को ऑक्सीजन में रखना पड़ा हो या (ICU) में।
*डायबिटीज का अच्छा नियंत्रण न हो।

*कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट इत्यादि के लिए दवा चल रही हो।

* सावधानियां न वर्तना आदि का डर है।

क्या हैं इसके लक्षण(symtomos of black fungas)

*चेहरे में एक तरफ दर्द होता हो और मसूड़ों में सूजन रहती हो।

* दांतो में सुन्नी रहती हो और दाँतो को छूने से छूने का एहसास न होता हो।

* आंखों का लाल होना।

* दाँतो का गिरना या फिर मुँह के अंदर सूजन रहना।

* आंखों की रोशनी कम हो जाना।


*क्या करें अगर व्यक्ति में लक्षण दिखाई दे।

कोई भी लक्षण होने पर तुरंत किसी डॉक्टर या किसी अन्य विसेसज्ञ डॉक्टर को दिखाएं, नाक,कान,गले,ऑंख, मेडिसिन, चेस्ट या प्लास्टिक सर्जरी विसेसज्ञ से तुरंत दिखाएँ और लगातार इलाज कराये।

हल्के गुनगुने पानी का भी सेवन करते रहना चाहिए।बहुत से मरीजों में देखा गया है कि अगर वे हल्के गुनगुने पानी का सेवन करे तो आराम मिलता है।

*सावधानियां( precautions )👇

* खुद से या किसी गैर विसेसज्ञ डॉक्टर के,दोस्त,मित्र या रिस्तेदारों के कहने पर स्टेरॉयड दवा बिल्कुल नहीं देनी चाहिए।स्टेरॉयड दवा जैसे- dexona,me deol etc.


* स्टेरॉयड का प्रयोग विसेसज्ञ डॉक्टर कुछ ही मरीजों को केवल 5-10 दिनों के लिए देते हैं, वो भी बीमारी शूरू होने के 5-7 दिनों बाद केवल गम्भीर मरीजों को इसके  पहले बहुत सी जाँच आवश्यक है।


*ब्लड शुगर की समस्या है तो रोजाना उसे चैक कराएं।


* अच्छी तरह से ट्रीटमेंट का ध्यान रखें। दवाओं को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें।


इस जानकारी को दोस्तों प्लीज ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

ताकि और लोगों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके और

इस बीमारी से छुटकारा मिल सके और अभी लोग स्वस्थ रह सकें।


Please follow my post friends and full support me guys.

Thanks tooo allllll.



23 comments:

  1. Upload your 2nd new blog.

    ReplyDelete
  2. Please upload your next blog.

    ReplyDelete
  3. Excellent your hard work.

    ReplyDelete
  4. Thanks sir acchi news hai

    ReplyDelete

प्रकाश संश्लेषण क्या होता है। प्रकाश संश्लेषण का महत्व, परिभाषा, व प्रयोग और महत्वपूर्ण सूत्रों का संगठन।

 प्रकाश संश्लेषण का महत्व, परिभाषा, और महत्वपूर्ण सूत्रों का संकलन व प्रकाश संश्लेषण क्या होता है ? फुल हिंदी में जानकारी। प्रिये मित्रों आज...