Saturday, July 31, 2021

Digital Marketing क्या है, इसे सीखकर घर बैठे कमायें लाखों रुपये।

 Digital marketing क्या है।

What is digital marketing.


हैल्लो दोस्तों;- आज हम आपके लिए Digital Marketing के   बारे में बताऐंगे जिसे आप सभी लोग सीखकर 40,000 से 60,000  रुपये तक कमा सकते हैं।
इसे सीखना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है क्योंकि बहुत से लोगों ने इससे काफी सारी कमाई करनी चालू कर दी है।

Digital Marketing -: Modern india में डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बड़ा   क्षेत्र है। भारत, अमेरिका,चीन, जापान   आदि देशों में Digital marketing बहुत Famous है। क्योंकि इससे आप घर  बैठे ही लाखों रुपये के मालिक बन सकते हैं।

What is Digital marketing.
Benefits of digital marketing.
Digital marketing.


Digital Marketing जोकि   इनटरनेट , कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के   द्वारा  की जाने वाली मार्केेटिंग है। इसके लिए ऑनलाइन Marketing भी कह सकते हैं। Digital marketing में सोशल मीडिया,मोबाइल, ई-मेल ,   सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ( SEO ) etc. को टूल्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है।

Digital marketing And Digital Networking.

How to start Digital marketing.


Digital Network-: डिजिटल नेटवर्क के द्वारा ही Digital marketing की Progress होती है।

वे Network जो Digital marketing के लिए Use होते हैं जैसे:- Wifi,Jiofiber , Hotspot And Mobile/Computer Network etc. डिजिटल मार्केटिंग कहलाते हैं।


Digital marketing से क्या आशय है।



Digital marketing for beginers.

What means digital marketing.

अपनी वस्तुओं और सेवाओं की डिजिटल साधनों की मार्केटिंग करने की प्रिक्रिया को Digital marketing कहते हैं। डिजिटल मार्केटिंग को join करने या फिर इसे सीखने के बाद दोस्तों आप इससे अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं internet, computer, mobile phone,laptop, website advertisement या किसी और Application द्वारा हम इससे जुड़ सकते हैं।

इसे Online marketing भी कहा जाता है।


How to start Digital marketing.

डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करें।

Digital marketing को शुरू करने के लिए कुछ tips यहां पर दिये गये हैं जैसे:- 





How do i become a digital marketing.

What is the salary in digital marketing.


  • Search engine marketing. { SEM }
  • Content Marketing.
  • Search engine optimization.{ SEO }
  • Google Adsense.
  • Pay per click Advertisement.{ PPC }
  • E-mail marketing.
  • Social media marketing.{ SMM }
  • Affiliate marketing.

Digital Marketing को Free सीखने का कोर्स।


Digital Marketing  को शुरू करने से पहले अगर इसके कोर्स के बारे में सीख लें तो इसमें और ज्यादा intereste आता है, चलिये इसके कोर्स के बारे में सीख लें।
What are the type of Digital marketing.
Complete digital marketing guide.
Digital marketing course.


Digital marketing के इस कोर्स में व्यक्ति को डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न विषयों के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है जैसे, एसईओ ( SEO ),एसीएम ( SEM ), सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM ), गूगल एडवर्र्ड्स ( google AdWords ) और कंटेंट मार्केटिंग ( content marketing ) और गूगल एडसेंस ( google adsense ) आदि इसके विषय हैं।


How to earn money from digital marketing.

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें।

जी हाँ दोस्तों, आपके लिए बता दें कि Digital marketing से 40,000 से 60,000 रुपये तक कैसे कमाते हैं। आज के दौर में आप सभी जानते हैं कि -
What is digital marketing strategy.
Digital marketing tutorials.


Digital marketing करना कोई बड़ी बात नहीं है, इसे आप चाहें तो घर बैठे ( work from home ) या फिर किसी company को join करने के बाद आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं। चलिये इसके बारे में कुछ tricks बताते हैं जिनके द्वारा आप कमाई कर सकेंगे।
How to earn money from Digital marketing.
Digital marketing.



Digital marketing के लिए आप निम्न तरीके अपनाएं जैसे कि:- 

  • Website designing.
  • Search engine optimization.( Seo )
  • Content management.
  • Content marketing.
  • Social media marketing.
  • Affiliate marketing.
  • Blogging.
  • Web hosting.


Share please:- दोस्तों इस जानकारी के लिए हर जगह  शेयर करें जिससे कि ये जानकारी सभी लोगों तक पहुंच जाएं और डिजिटल मार्केटिंग का मजा ले सकें। ये बहुत ही शानदार है।



Thanks too all everyone.
Please share and forward this message.
Guys this information is the best.
Please share and comment.

12 comments:

प्रकाश संश्लेषण क्या होता है। प्रकाश संश्लेषण का महत्व, परिभाषा, व प्रयोग और महत्वपूर्ण सूत्रों का संगठन।

 प्रकाश संश्लेषण का महत्व, परिभाषा, और महत्वपूर्ण सूत्रों का संकलन व प्रकाश संश्लेषण क्या होता है ? फुल हिंदी में जानकारी। प्रिये मित्रों आज...