Data entry work घर बैठे सीखें और पायें एक अच्छी नौकरी।
हेल्लो दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे कि डाटा एंट्री ( computer work ) सीखकर घर बैठे अच्छी कमाई कैसे कर सकते हैं। Data entry एक ऐसा काम है जिसे आप घर बैैठे व किसी कम्पनी में करके popular हो सकते हैं।
Computer क्या है।
Computer:- ये एक ऐसा Electronic Devices है जो User द्वारा इनपुट किये गए Data में प्रक्रिया करके सूचनाओं को Result के रूप में प्रदान करता है।
अर्थात, Computer एक Electronic Devices है जो user द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करती है। इसमें डेटा को स्टोर, पुनर्प्राप्त और प्रोसेस करने की क्षमता होती है।
What do you do in a data entry job?
Data entry operator jobs.
आकार ( size ) के आधार पर Computer के प्रकार।
1. Micro computer :- ये कंप्यूटर तेजी से बढ़ता हुआ तथा वियापक रूप से इस्तेमाल होने वाला Computer है।
2. Mini computer
3. Mainframe computer
4. Super computer
Work station :- आमतौर पर एक ऐसा कंप्यूटर जो किसी Network से Connect होता है उसे ही Work station कहते हैं।
Data entry क्या है :- What is data entry in hindi.
सरल शब्दों में समझें तो जिस प्रकार एक " Typist " का कार्य Computer पर डेटा टाइप करना होता है ,उसी प्रकार Text, Number आदि के रूप में विभिन्न प्रकार के डेटा को कंप्यूटर प्रोग्राम पर टाइप करना Data entry कहलाता है।
What skills are needed for a data entry job ?
Online data entry.
Data entry tips.
Data entry operator द्वारा Computer के किसी विशेष Software पर डेटा को एंटर करके Store किया जाता है जैसे,- MS Office के Word pad, excel, PowerPoint जैसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर पर Data entry का कार्य किया जाता है। कंप्यूटर में Keyboard के माध्यम से कुछ भी इनपुट किया जाता है उसे भी Data entry कहा जाता है।
Data entry ( कंप्यूटर आँपरेटर ) का क्या काम होता है।
इनका मुख्य काम Data entry करना होता है इसके लिए वो Keyboard,Mouse,scanner और computer screen का इस्तेमाल करते हैं।
इसके अलावा उन्हें Microsoft excel में Data भरना होता है। Ms word में Document बनाना होता है।
 |
Is a data entry job hard? Data entry operator kaise bane? Data entry.
How to earning money from data entry ( डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाएं। )Data entry work करके आप लगभग 30,000 से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं। Data entry work में आपको हाथों से लिखी हुई कुछ Image दी जाती हैं जिसे आपको इनके दिये गए Software में Type करना होता है। अगर आपकी Typing speed अच्छी है तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। यहाँ आपको Paragraph के अनुसार पैसा दिये जाते हैं। बहुत से लोग इस काम को Part time भी करते हैं और अच्छे पैसे कमाते हैं। डाटा एंट्री के काम को लेकर आप सभी हैरान होंगे लेकिन ऐसा कुछ नही है ये बहुत ही सरल उपाय है डाटा एंट्री से पैसे कमाने का।
Data entry jobs ( डाटा एंट्री जॉब्स )Data entry jobs के लिये आप हर जगह आवेदन कर सकते हैं चाहे वो कोई कम्पनी हो घर बैठे। जी हाँ आप इसे घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं। Online कामों में सबसे आसान तरीका है, घर बैठे Data entry jobs करें। ये सबसे आसान है क्योंकि इसमें कोई Specialized skill नहीं लगती है और पैसे भी अच्छे मिल जाते हैं।
Data entry kya hai. Data entry kaise kre. How to get a data entry jobs.
Data entry operator की कुछ जिम्मेदारियां भी होती हैं। 👇👇- कॉडिंग जानकारी दर्ज करना।
2. एकाउंट डाटा इनपुट करना।
3. रजिस्ट्रेशन की जानकारी दर्ज करना।
4. Data को सावधानी से लिखना चाहिए।
Data entry work जो पूरे विश्व में एक अच्छा कमाई का Platform बन गया है। इसे अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए क्योंकि कुछ गलतियां बहुत ही महँगी पड़ जाती हैं। इसलिए ध्यान रखें कि कोई गलती नहीं हो।
Share please:- दोस्तों इस data entry work की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा |
शेेेेेयर करें ताकि सभी लोग घर बैठे ही कुुुछ पैसे कमा सकें और खाली समय में कुछ करके दििखा सके।
Hello everyone please support me.
Mere artical ko jyada se jyada share aur forward kre.
Thanks to everyone.
Adity
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThanks bhai
DeleteVery nice
ReplyDeleteGajb
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteThanks
DeleteVery excellent
ReplyDeleteHello sir
ReplyDeleteVery nice information hai.
Nice sir ji
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteGood👌👌
ReplyDeleteThnak You
Delete